भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ द्वारा रिव्यू मीटिंग का हुआ आयोजन
प्रधान संपादक योगेश
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ द्वारा करनाल जिला के करनाल क्लब में एक रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया । रिव्यू मीटिंग में हरियाणा के सभी जिलों के सचिव, सहायक सचिव तथा जिला प्रशिक्षण अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया । रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता डॉ. सुषमा गुप्ता, वाइस चेयरपर्सन तथा डॉ. मुकेश अग्रवाल, राज्य महासचिव द्वारा की गई । कुलबीर मलिक, सचिव, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, करनाल द्वारा डॉ. सुषमा गुप्ता, वाइस चेयरपर्सन तथा डॉ मुकेश अग्रवाल, राज्य महासचिव का रिव्यू मीटिंग में पधारने पर उनका स्वागत किया गया । डॉ. सुषमा गुप्ता द्वारा रेड क्रॉस सोसायटी तथा सेंट जॉन की गतिविधियों को जिला स्तर पर बढ़ाने के लिए सुझाव तथा दिशा निर्देश दिए गए ।
डॉ. मुकेश अग्रवाल, राज्य महासचिव द्वारा जिला सचिवों को निर्देश दिए गए कि समाजसेवी संस्थाओं को साथ जोड़कर रेड क्रॉस की गतिविधियों को बढ़ाया जाए तथा जूनियर रेड क्रॉस व यूथ रेड क्रॉस के कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जाए वही रेड क्रॉस के आय के साधनों को बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान को तेज किया जाए इसके साथ ही निश्चय मित्र एप के अंतर्गत टी. बी. ग्रस्त रोगियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए समाजसेवी संस्थाओं को साथ जोड़े तथा दिव्यांग जनों की सहायतार्थ कैंप लगाकर कृत्रिम अंग उपकरण उपलब्ध करवाए जाए ।
बैठक में राज्य संयुक्त सचिव अनिल कुमार जोशी, कार्यक्रम अधिकारी रोहित शर्मा, राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान, प्रचार अधिकारी विजय कुमार, तथा सभी जिलों से आए हुए सचिव व सहायक सचिव तथा जिला प्रशिक्षण अधिकारी मौजूद रहे
Comments are closed.