Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

माता रानी के नौ स्वरूपों की पूजा कर विधि विधान से किया विदा

8

माता रानी के नौ स्वरूपों की पूजा कर विधि विधान से किया विदा

शुक्रवार को हेलीमंडी नगर में मां दुर्गा की निकाली गई भव्य शोभायात्रा

श्रद्धालु नंगे पांव महिलाओं ने रथ पर विराजमान मां दुर्गा को दी विदाई

मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा में ऊंट और घोड़ी का नृत्य मुख्य आकर्षण

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
भारतीय सनातन संस्कृति में शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है । नवरात्र के 9 दिनों तक माता रानी के विभिन्न नौ स्वरूपों का प्रतिदिन अलग-अलग तरीके से आह्वान कर , भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं के द्वारा पुण्य अर्जित किया जाता है । हेली मंडी नगरपालिका इलाके के रेलवे रोड नवाबगंज क्षेत्र में भी 9 दिनों तक माता रानी के विभिन्न स्वरूपों के रूप में श्रृंगार करके प्रतिदिन सुबह 7 से 8 तक विधि विधान से पूजन हवन यज्ञ और दोपहर उपरांत 3 से सायं 6 बजे तक भजन गायकों के द्वारा माता रानी के संगीत मयं भजनों के माध्यम से माहौल को पूरी तरह से भक्ति मय बनाने का काम किया गया।

7 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक मां दुर्गा की पूजा करने के लिए और मन्नत मांगने के साथ-साथ मनोकामना पूर्ण होने पर अनेक श्रद्धालु हेली मंडी नगर पालिका इलाके के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु विशेष रूप से महिलाएं माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंचते रहे । शुक्रवार को दशहरा पर्व के मौके पर माता दुर्गा रानी का भव्य और अलौकिक श्रृंगार के साथ में रथ पर विराजमान कर संपूर्ण हेली मंडी नगर पालिका क्षेत्र में नगर परिक्रमा करवाई गई । इस दौरान मुख्य रूप से नरेश गुप्ता,  भुनेष सोनी बिट्टू, नीरज शर्मा , सोनू दीपक शर्मा, ज्योति शर्मा, बब्बू बंसल , मोनू शर्मा , पुष्पा रानी , रूबी सोनी, कांता अग्रवाल , ममता सोनी, जीतू सोनी, डॉक्टर रोहित सोनी सहित अनेक श्रद्धालु माता रानी के भजनों और माता रानी की भक्ति की उमंग में डूबे जूमकार मस्ती से झूमते रथ यात्रा के साथ में चलते रहे । माता रानी की इस भव्य नगर परिक्रमा शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण ऊंट और घोड़ी का ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया जाना रहा।

मां दुर्गा रानी की नगर परिक्रमा के उपरांत माता रानी की प्रतिमा को विदा देने अर्थात माता रानी की प्रतिमा का विसर्जन पटौदी रेवाड़ी के बीच में बहते जल की नहर में संपूर्ण विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ में दिन ढ़ले किया गया । इस दौरान माता रानी के भक्तों और श्रद्धालुओं के द्वारा 9 दिन तक माता रानी के नौ स्वरूपों के पूजा पाठ के दौरान किसी भी प्रकार की गलती त्रुटि रहने के लिए क्षमा याचना भी की गई । इसके साथ ही तमाम भक्तों और श्रद्धालुओं ने माता रानी के दरबार में यही कामना व्यक्त की सभी का कल्याण हो, माता रानी के द्वारा सभी के कष्टों का निवारण किया जाए , समाज और राष्ट्र उत्तरोत्तर तरक्की करते हुए सभी के लिए सुख में जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें । विशेष रुप से कोरोना जैसी महामारी को इसकी तीसरी लहर से प्रत्येक व्यक्ति को बचाए रखने के लिए भी श्रद्धालुओं के द्वारा माता दुर्गा रानी के दरबार में विशेष रुप से अरदास की गई।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading