Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

महिला वकील, उसके पति सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया गया

0 2

महिला वकील, उसके पति सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया गया

पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करवाकर फिरौती वसूलने वाला गैंग

आरोपियों की पहचान गीतिका, उसके पति हर्ष व हनुमान के रूप में हुई 

एक करोड़ 14 लाख  नकद, 2 करोड़ 88 लाख रुपए की ज्वेलरी बरामद

10 मोबाइल, 11 सिम, लैपटॉप, हार्ड डिस्क, प्रॉपर्टी पेपर अन्य दस्तावेज बरामद 

नकदी व गहने बरामद होने पर आयकर विभाग को मौके पर बुलाया और जांच शुरू 

फतह सिंह उजाला 

गुरुग्राम । पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराकर फिरौती वसूलने वाले गैंग का साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस के द्वारा भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस के द्वारा इस मामले में महिला वकील, उसके पति सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गीतिका, उसके पति हर्ष व हनुमान के रूप में हुई है। यह तीनों मिलकर गुरुग्राम में उन लोगों काे निशाना बनाते थे जिनका अपनी पत्नी के साथ मेरिटियल डिस्प्यूट चल रहा हो ।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी लेते हुए बताया आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक करोड़ 14 लाख रुपए नकद, 2 करोड़ 88 लाख रुपए की ज्वेलरी, सहित 10 मोबाइल, 11 सिम, लैपटॉप, हार्ड डिस्क, प्रॉपर्टी पेपर सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से हनुमान को 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है जबकि आरोपी गीतिका और हर्ष को 10-10 दिन के रिमांड पर लिया गया है। मामले में पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी व गहने बरामद होने पर आयकर विभाग को भी मौके पर बुला लिया और जांच शुरू की गई।डीसीपी साउथ हितेश यादव ने बताया कि 29 अक्टूबर को सेक्टर-65 थाना पुलिस को पॉक्सो एक्ट के तहत एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें एक व्यक्ति पर नाबालिग से रेप करने का आरोप लगाया गया था। मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

बोली राजस्थानी लेकिन आईडी उत्तर प्रदेश की

डीसीपी हितेश यादव के मुताबिक जब शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर सेक्टर-65 थाने में आया था। उस वक्त ही पुलिस को शिकायतकर्ता पर शक हो गया था। उसकी भाषा राजस्थानी थी जबकि उसने पुलिस के समक्ष जो आईडी पेश की वह उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद की थी। इस बारे में थाना प्रभारी ने डीसीपी को बताया कि प्रारंभिक तौर पर पता लगा कि जिस स्थान पर वारदात का जिक्र हुआ वहां से आरोपी पिछले करीब एक सप्ताह से गुजरता है। इतना ही नहीं उसका अपनी पत्नी से मेरिटियल डिस्प्यूट भी चल रहा था। आईडी कार्ड और फोटाे दोनों में ही काफी फर्क पुलिस को मिला जिसके बाद पुलिस का शक और गहरा गया और पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करने से पहले शिकायतकर्ता की ही जांच शुरू की।वकील मिली थी उसने गीतिका के खिलाफ एक्सटोरशन का मामला भी दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि किस तरह से गीतिका ने उनके और उनकी पत्नी के बीच मैट्रिमोनियल डिस्प्यूट बना दिए और उन्हें धमकी दी जा रही हैं। अज्ञात नंबरों से कॉल कराकर रुपयों की मांग करते हुए केस सेटल कराने का दबाव बनाया गया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि गुब्बारे खिलौने बेचने वाले हनुमान की पत्नी के माध्यम से फरीदाबाद में भी इस तरह का एक केस दर्ज होना पाया गया। मामले में फरीदाबाद पुलिस ने भी केस रद्द करने की सिफारिश कोर्ट से की हुई है। 

एक करोड़ 14 लाख से ज्यादा कैश व गहने बरामद

डीसीपी हितेश यादव ने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी 72 घंटे से लगातार बिना सोए काम कर रही है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोर्ट से सर्च वारंट लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट व दो सरकारी कर्मचारियों को बतौर गवाह नियुक्त कराते हुए आगामी कार्रवाई की गई और जांच के लिए एसआईटी गठित की गई। इसके बाद टीम ने टाटा प्रिमंती सोसाइटी में आरोपी गीतिका और हर्ष के घर पर रेड की गई। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को एक करोड़ 14 लाख रुपए से ज्यादा कैश मिला जिसकी काउंटिंग के लिए बैंक कर्मचारियों को बुलाया गया और इनकम टैक्स अधिकारियों को बुलाया गया। इसके साथ ही टीम ने यहां गोल्ड बरामद किया गया जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 88 लाख रुपए आंकी गई। यह पूरी कार्रवाई वीडियो रिकॉर्डिंग में हुई। 

10 से ज्यादा मोबाइल 11 सिम बरामद की

डीसीपी के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन के दौरान यहां से पुलिस ने 10 से ज्यादा मोबाइल 11 सिम बरामद की गई हैं। इसके अलावा पुलिस को यहां से कई पासपोर्ट, आधार कार्ड बरामद किए गए हैं जो परिवार के सदस्यों से संबंधित नहीं है। डीसीपी ने बताया कि उन्हें पहले ही सूचना थी कि इन लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए जाते हैं। ऐसे में यहां से बरामद आधार कार्ड और पासपोर्ट को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। इनके पास से पुलिस ने 10 बैंक अकाउंट की डिटेल बरामद की है। अभी यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके कितने अकाउंट और अधिक हैं। इसके अलावा टीम ने मौके से कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज व डिजिटल डिवाइस भी बरामद किए हैं जिन्हें कब्जे में लिया गया है।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading