Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मुख्य हत्यारोपी को बचाने का आरोप, पटौदी एसीपी से मिले ग्रामीण

35

मुख्य हत्यारोपी को बचाने का आरोप, पटौदी एसीपी से मिले ग्रामीण

पटौदी थाना एस एच ओ की कार्यवाही पर जाहिर किया असंतोष

17 जनवरी को गांव जैतपुर में कर दी गई थी युवक की हत्या

एसीपी पटौदी का आश्वासन सभी दोषी होंगे सलाखों के पीछे

फतह सिंह उजाला
पाटादी ।
 बीती 17 जनवरी को गांव जैतपुर में युवक की लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी से की गई बेरहमी से मारपीअ के बाद हुई मृत्यु के मामले को लेकर पीड़ित पक्ष सहित अन्य ग्रामीण शुक्रवार को पटौदी एसीपी वीर सिंह से उनके कार्यालय में मिले । इस मौके पर मृतक युवक महेश के पिता रणवीर सिंह के अलावा कमलेश, राजेंद्र सिंह, नरेश कुमार, मृतक युवक का भाई अभय सिंह, राहुल , विपिन, महेंद , इंद्रों देवी, मनसा देवी, मीना, आशा रानी, कमलेश कुमारी, संतोष , रामरति सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।

मृतक युवक महेश के पिता रणबीर निवासी गांव जैतपुर के द्वारा पटौदी एसीपी वीर सिंह को दी गई शिकायत में आशंका जाहिर की गई है कि पटौदी थाना पुलिस हत्याकांड में मुख्य आरोपी का बचाव कर रही है । एसीपी को दी गई शिकायत में पीड़ित परिजनों का कहना है कि पटौदी थाना एसएचओ के द्वारा इस हत्याकांड में अभी तक की गई कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है । हत्या के 3 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है । पटौदी एसीपी वीर सिंह को जो शिकायत मृतक युवक महेश के पिता के द्वारा दी गई है उस शिकायत में लिखा गया है कि मुख्य आरोपी मंगल पुत्र निहाल सिंह ही है । जिसके खेत पर बुलाकर महेश को बेरहमी के साथ में पीटा गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिजनों सहित पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा मांग की गई है कि उक्त हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी सहित तीनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

गौरतलब है कि 17 जनवरी को दिन ढले महेश अपने उधार दिए हुए 8000 लेने के लिए मंगल पुत्र निहाल सिंह गांव जयपुर के पास गया था । इसके करीब एक घंटा बाद सूचना मिली की महेश, मंगल पुत्र निहाल सिंह गांव जैतपुर के कुआं पर पड़ा हुआ है । इस सूचना के बाद पत्नी कमलेश देवी, महेश के पास पहुंची और कुछ  समय बाद रणवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गया। वहां जाने पर देखा कि महेश गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था । महेश के दोनों पैरों वह हाथों पर गंभीर चोटें लगी हुई थी । पूछने पर महेश ने बताया कि मंगल, रवि पुत्र महेंद्र वह रवि के मामा ने रोड और कुल्हाड़ी से हमला किया है । इसके बाद महेश की गंभीर हालत को देखते हुए छोटे भाई नरेश व भतीजा राहुल को मौके पर बुला लिया तथा महेश को इलाज के लिए रेवाड़ी सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां गंभीर चोटें लगने की वजह से महेश की मृत्यु हो गई । रणवीर सिंह का आरोप है कि मंगल पुत्र निहाल सिंह रवि पुत्र महेंद्र व रवि के मामा ने कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से चोट मारकर महेश की हत्या की है । इस संबंध में रेवाड़ी अस्पताल से सूचना मिलने पर पटोदी थाना पुलिस गांव जैतपुर जोकि मौजाबाद गांव की सीमा में ही मौजूद है , पहुंची और घटना के बारे में जानकारी एकत्रित की।

इसके बाद रेवाड़ी सामान्य अस्पताल पुलिस चौकी से सूचना प्राप्त हुई कि महेश पुत्र रणबीर निवासी गांव जैतपुर घायल होकर सिविल अस्पताल रेवाड़ी में लाया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक महेश के पिता रणवीर सिंह ने अपने पुत्र महेश की हत्या करने का आरोप लगाया है । पटोदी थाना पुलिस ने दी गई शिकायत के आधार पर मृतक के पिता के द्वारा ठहराए गए आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पटौदी एसीपी बीर सिंह ने पीड़ित परिजनों सहित ग्रामींणों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हत्यारोपी काबू कर लिये जाएंगे, किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading