Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

केंद्रीय मंत्री ने किया निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का उद्घाटन

18

केंद्रीय मंत्री ने किया निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का उद्घाटन
-मानव आवाज संस्था व कोरस बैंक्वेट प्रबंधन ने मिलकर लगाया शिविर
-विधायक सुधीर सिंगला ने भी शिविर में की शिरकत
-विभिन्न जांच कराकर लोगों ने उठाया शिविर का लाभ

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। मानव आवाज संस्था (पंजीकृत) एवं कोरस बैंक्वेट की ओर से शनिवार को कोरस बैंक्वेट हॉल एमजी रोड पर निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने किया। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने शिरकत की। मानव आवाज के संयोजक अभय जैन व कोरस बैंक्वेट के संचालक
हेमंत वशिष्ठ ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस देशवासियों की सेहत के नाम पर मनाया जा रहा है। कहीं रक्त दान शिविर को कहीं जांच शिविर लगाये जा रहे हैं। यह अच्छी पहल है। हम सेहतमंद रहेंगे तो ही हम समाज में सही कार्य कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया हमारे देश ने बहुत तरक्की की है। पहले जिस देश में सूई नहीं बनती थी, आज अंतरिक्ष में सैटेलाइट भेज रहे हैं। देश लगातार विकास की ओर अग्रसर है।
केंद्रीय मंत्री ने मानव आवाज को इस शिविर के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही जैन समाज के कार्यों को भी सराहा। उन्होंने कहा कि जैन समाज का सेवा भाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसमें कोई कमी नहीं आई है। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को भी समर्पण भाव से काम करने का संदेश दिया। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पहले चिकित्सकों को शपथ दिलाई जाती थी कि वे इस पेशे में मानवता की सेवा के लिए आ रहे हैं, ना कि पैसा कमाने के लिए।
कार्यक्रम में पहुंचे विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। हम सभी को किसी न किसी रूप में इस सेवा को बढ़ावा देना चाहिए। तभी हमारा जीवन सार्थक हो पाएगा। उन्होंने कहा कि मानव आवाज संस्था समाजसेवा में सक्रिय रहती है। कोरोना काल में भी संस्था की ओर से काफी सराहनीय कार्य किए गए थे। श्री सिंगला ने कहा कि संस्थाओं का जन्म ही समाज की सेवा के लिए होता है। नवीन गोयल ने केंद्रीय मंत्री व अन्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिविर में डा. लीवर एवं किडनी विशेषज्ञ (जनरल फिजिशियन) केवीजीएस मूर्थी, कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. आर्यन मित्तल, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. मोहित चौधरी के अलावा डा. रेखा सोनी, क्लॉव से डा. वैशाली यादव, सेंटर फॉर साइट से डा. दीपक व टीम, कैनविन फाउंडेशन से डा. आरपी सिंह, डा. शरद चहल, डा. हनीष बजाज ने लोगों की जांच की।
कार्यक्रम में मेयर मधु आजाद, अशोक आजाद, पार्षद अश्वनी शर्मा, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल, कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार, बार एसो. के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज, जैन समाज के प्रधान नरेश जैन, महासचिव अशोक जैन, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र जैन, 13 पंथ के अध्यक्ष सुभाष जैन समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading