Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

बोहड़ाकला के गंदे पानी का समाधान, एसटीपी का निर्माण शुरू

33

बोहड़ाकला के गंदे पानी का समाधान, सटीपी का निर्माण शुरू

सरपंच यादवेंद्र गोगली के नेतृत्व में एमएलए का जताया आभार

प्रतिनिधिमंडल और एमएलए जरावता ने आपास में कराया मुंह मीठा

प्रतिनिधिमंडल की शिकायतो-समस्याओं के हल के मौके पर निर्देश

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
क्षेत्र के सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला के गणमान्य निवासियों ने एमएलए एवं भाजपा प्रदेशमंत्री एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और बोहड़ाकला गांव में वाटर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य की शुरुआत होने पर धन्यवाद ज्ञापित करते फूलमाला पहनाते बुके भेंट कर आभार व्यक्त किया।

बोहड़ाकला गांव के सरपंच यजुवेंद्र शर्मा गोगली, मेहर सिंह गांधी, धनेश सेठ, अनिल भदौरिया, नरेंद्र चौहान, बलबीर पंच, मुकेश पंच, विक्रम सिंह (ब्लॉक समिति मेंबर), महेश (वॉइस चेयरमैन ब्लाक समिति), महेश चौहान, नरेश चौहान (पूर्व मंडल अध्यक्ष पटौदी), डॉक्टर श्यामबीर, गुरमीत पंच, नरेश (छैलू), प्रताप (अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा बीजेपी) व कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद इस दौरान मौजूद रहे।

इसी मौके पर ग्रामीणों ने एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता को गांव की अन्य समस्याओं के विषय मंें भी अवगत कराया। एमएलए जरावता ने मौके पर ही समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही के आदेश दिए। प्रतिनिधिमंडल के द्वारा एमएलए एडवोकेट जरावता के सामने मुख्य रूप से रखी गई समस्याओं में बोहड़ाकला गांव सीएचसी भवन निर्माण का मामला उठाया गया। दिल्ली जयपुर हाईवे पर रोड क्रास की समस्या को देखते हुए एमएलए जरावता ने बिलासपुर के पास कट खुलवाने के लिए डीसीपी मानेसर को आदेश दिए।

बोहड़ाकला गांव में बढ़ती हुई चोरी की वारदातों पर ध्यान दिलाते, चारों की जल्द पहचान सहित काबू किया जाने की तरफ ध्यान दिलाने पर एमएलए जरावता के द्वारा बिलासपुर थाना पुलिस को बोहड़ाकला गांव व आसपास इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए। उन्होंने रोडवेज बसों के रूट बढ़ाने और बसों की संख्या बढ़ाने के आदेश रोडवेज अधिकारियों को दिए। पटौदी से बिलासपुर के बीच जाम की समस्या पर एमएलए ने पुलिस कॉन्स्टेबलो की संख्या जाम लगने वाले स्थानों पर बढ़ाने के संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की।

इसी प्रकार से बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर की समस्या बोहड़ाकला गांव के प्रतिनिधि मंडल के द्वरीर रखी जाने पर एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की उनकी केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी (केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग भारत सरकार) से बिलासपुर फ्लाईओवर बारे में चर्चा हुई है और जल्द ही इसका कार्य शुरू हो जाएगा। इसी दौरान.एक पटवारी के द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत एमएलए जरावता ग्रामींणाों के बीच से मिली, मामले की गंभीरता को देखते हुए एमएलए जरावता ने उस शिकायत सहित आरोपी पटवारी के बारे में डीसी निशांत कुमार यादव से मौके पर ही बात करते हुए कार्यवाही के लिए अनुशंसा की।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading