Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ होंगे भारतीय टीम के अगले कमांडर

1,532

शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ होंगे भारतीय टीम के अगले कमांडर

‼️भारतीय क्रिकेट में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे महान खिलाड़ियों ने 1970 और 1980 के दशक में टीम इंडिया की कमान संभाली. फिर 1990 के बाद कई सालों तक सचिन तेंदुलकर ने यह काम किया. अब यह काम विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी कर रहे हैं. तो क्या इनके बाद यह जिम्मेवारी कौन लेने वाला है. टीम इंडिया के 3 दिग्गजों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का खुलासा कर दिया है.

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान एंकर जतिन सप्रू के साथ वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और इरफान पठान मौजूद थे. इस दौरान जतिन ने पूछा कि कौन से बैटर अगले 5 वर्षों में सबसे ऊंचाई पर पहुंच जाएंगे. हरभजन और इरफान का जवाब एक था. जबकि वीरेंद्र सहवाग का जवाब दोनों से हटकर था. इरफान पठान ने जवाब देते हुए कहा,” शुभमन एक सुपरस्टार हैं. इसे कहने में मुझे शक नहीं है.

हरभजन सिंह ने इरफान का समर्थन करते हुए कहा, मेरे लिए भी शुभमन गिल है. मुझे लगता है वह आईपीएल में ही नहीं बल्कि, आगे जाकर इंडिया का भी कप्तान बनेगा.”वीरेंद्र सहवाग ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा,” पृथ्वी शॉ, अभी तक IPL के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ है कि किसी ने 6 गेंद पर 6 चौके मारे हो. वो एक ही के नाम है.” बता दें कि पृथ्वी शॉ ने IPL 2021 ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 गेंदों के 6 चौके जड़े

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading