Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने बनाया एशिया में टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े सफल रन चेज़ का रिकॉर्ड

13

क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने बनाया एशिया में टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े सफल रन चेज़ का रिकॉर्ड

🥀क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने बुधवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2023 के 25वें मैच में पेशावर ज़ाल्मी के खिलाफ 18.2 ओवर में 241 रनों का लक्ष्य हासिल किया। इसके साथ ही क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने एशिया में टी20 क्रिकेट में अबतक के सबसे बड़े सफल रन चेज़ का रिकॉर्ड बनाया। मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के जेसन रॉय ने 145*(63) की पारी खेली।

पीएम मोदी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से पहले रोहित शर्मा को सौंपी खास कैप

🥀प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा को खास कैप सौंपी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी एल्बानीज़ी ने ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ को कैप दी। दोनों नेता भारत-ऑस्ट्रेलिया मित्रता के 75 साल पूरे होने के मौके पर स्टेडियम पहुंचे हैं।

बंगाल में अवैध कॉल सेंटर से ₹4 करोड़ नकद, 6 लग्ज़री कार, महंगी घड़ियों समेत 400 कंप्यूटर ज़ब्त

🥀बिधाननगर (पश्चिम बंगाल) पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से ₹4 करोड़ नकद, 6 लग्ज़री कार, 11 महंगी घड़ियां, गोल्ड रिंग्स, चांदी के सिक्के व 400 कंप्यूटर समेत कई दस्तावेज़ बरामद हुए हैं। बकौल पुलिस, अवैध कॉल सेंटर के ज़रिए विदेशी नागरिकों को भी ठगा जाता था।

उप-राष्ट्रपति धनखड़ ने 20 राज्यसभा समितियों में अपने 8 निजी कर्मचारियों को किया नियुक्त

🥀उप-राष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने अपने निजी कर्मचारियों में से 8 सदस्यों को उच्च सदन के सचिवालय के दायरे में आने वाली 20 समितियों में नियुक्त कर दिया है। इन समितियों में नियुक्त लोगों में उप-राष्ट्रपति धनखड़ के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी), चेयरमैन के ओएसडी और उप-राष्ट्रपति के निजी सचिव शामिल हैं।

दिल्ली में तेज़ रफ्तार थार ने कई लोगों को कुचला, 2 लोगों की हुई मौत व 8 घायल

🥀नई दिल्ली के मलाई मंदिर इलाके में बुधवार शाम एक तेज़ रफ्तार थार ने कई लोगों को कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि बच्चों समेत 8 घायलों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बकौल पुलिस, तेज़ रफ्तार थार के चालक द्वारा नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading