Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में पास किए गए करोड़ों रूपए के विकास कार्यों के प्रस्ताव

13

मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में पास किए गए करोड़ों रूपए के विकास कार्यों के प्रस्ताव
– नगर निगम गुरूग्राम की वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों के एस्टीमेट एवं टैंडर अलॉटमैंट को दी गई स्वीकृति

प्रधान संपादक योगेश

गुरूग्राम ! गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में गुरूग्राम के विकास से जुड़े करोड़ों रूपए के कार्यों के एस्टीमेट व टैंडर अलॉटमैंट को स्वीकृति दी गई। इनमें 15 विकास कार्यों के एस्टीमेटों को प्रशासकीय स्वीकृति तथा 13 टैंडर अलॉटमैंट संबंधी कार्य शामिल हैं।

बैठक में जिन 15 विकास कार्यों के एस्टीमेटों को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है, उनमें सैक्टर-9 में विभिन्न सडक़ों के निर्माण के लिए 2.49 करोड़ रूपए, बंधवाड़ी गांव से बंधवाड़ी ढ़ाणी तक राजस्व रास्ते के निर्माण के लिए 1.90 करोड़ रूपए, इनॉक्स मॉल से प्रकाशपुरी चौक तक रेलवे रोड़ एवं रेनवाटर ड्रेनेज के लिए 1.37 करोड़ रूपए, सैक्टर-9ए में सडक़ निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए, सैक्टर-9 में गौरीशंकर मंदिर से वाटर वक्र्स तक सडक़ निर्माण के लिए 2.16 करोड़ रूपए, विभिन्न वार्डों में पोर्टाकेबिन नागरिक सुविधा केन्द्र स्थापित करने के लिए 1.30 करोड़ रूपए, सैक्टर-4 में पावर हाऊस रोड़, राजकीय स्कूल रोड़ एवं सीसीए स्कूल रोड़ के निर्माण के लिए 2.34 करोड़ रूपए, सैक्टर-4 में विभिन्न सडक़ों के निर्माण के लिए 2.26 करोड़ रूपए, सैक्टर-45 में 21 पार्कों के चारों तरफ इंटरलॉकिंग टाईल कार्य के लिए 1.28 करोड़ रूपए, निहाल कॉलोनी में विभिन्न गलियों के निर्माण के लिए 1.29 करोड़ रूपए, पालम विहार ब्लॉक-आई में रेलवे ट्रैक के साथ ग्रीन बैल्ट के रेनोवेशन के लिए 1.14 करोड़ रूपए, सैक्टर-43 के पार्कों में शेष बचे कार्य, ओपन जिम, कैनोपी एवं झूले आदि के लिए 1.30 करोड़ रूपए, सैक्टर-4 में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज के लिए 1.85 करोड़ रूपए, द्वारका एक्सप्रेस-वे से पटौदी रोड़ ओबीसी बैंक हरसरू तक सडक़ निर्माण के लिए 1.45 करोड़ रूपए तथा सैक्टर-9 में 18 मीटर सडक़ों के निर्माण के लिए 1.46 करोड़ रूपए के कार्य शामिल हैं।

बैठक में जिन 13 विकास कार्यों के टैंडर अलॉटमैंट को स्वीकृति दी गई है। उनमें मुख्य रूप से सैक्टर-23ए एंट्री गेट-2 से जन्मदिवस पार्क तक सडक़ निर्माण के लिए 1.55 करोड़ रूपए, गांव कार्टरपुरी में राजस्व रास्ते के निर्माण के लिए 1.48 करोड़ रूपए, सैक्टर-10ए की अंदरूनी सडक़ों के साथ स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज के लिए 2 करोड़ रूपए, वार्ड-16 के सभी पार्कों एवं सैंट्रल वर्ज के रेनोवेशन एवं सौंदर्यकरण के लिए 1.27 करोड़ रूपए, सैक्टर-55 स्मृति वाटिका के सौंदर्यकरण एवं पुर्ननिर्माण के लिए 1.47 करोड़ रूपए तथा गांव फाजिलपुर झाड़सा स्कूल में 12 कमरों, टॉयलेट एवं कॉरीडोर के निर्माण के लिए 2.35 करोड़ रूपए के कार्य शामिल हैं। इनके साथ ही गुरूग्राम विश्वविद्यालय तथा सैक्टर-51 पुलिस स्टेशन के साथ सर्विस सडक़ों के निर्माण के लिए 1.74 करोड़ रूपए, वार्ड-23 के विभिन्न पार्कों में बच्चों के खेलने की सुविधाएं, ओपन जिम, डस्टबिन व बैंच आदि के लिए 1.11 करोड़ रूपए, सैक्टर-47 में स्ट्रॉम वाटर डे्रनेज के लिए 2 करोड़ रूपए, साईं कुंज में पेयजल सुविधाओं के लिए एक करोड़ रूपए, गांव दरबारीपुर में सडक़ निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए तथा सैक्टर-52 में प्रस्तावित सामुदायिक केन्द्र में शेष बचे कार्यों के लिए 2.49 करोड़ रूपए के टैंडर अलॉटमैंट को वित्त एवं संविदा कमेटी द्वारा स्वीकृति दी गई। कुछ कार्यों में मुख्य अभियंता द्वारा यह टिप्पणी दी गई कि कुछ कार्यों का पुन: मौका-मुआयना किया जाना उचित होगा।

बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, चीफ इंजीनियर ठाकूरलाल शर्मा, एसई विवेक गिल, कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग, मनदीप धनखड़, सतपाल, ओमदत्त, देवेन्द्र भड़ाना एवं अमरजीत बिस्ला, सहायक अभियंता वसीम अकरम तथा निगम सचिव सलाहकार लक्ष्मणदास उपस्थित थे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading