Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

अहाता में शराब परोसने के साथ  वर्जित फ्लेवर्ड हुक्का सेवन को उपलब्घ

20

अहाता में शराब परोसने के साथ  वर्जित फ्लेवर्ड हुक्का सेवन को उपलब्घ

मुख्यमंत्री उडन दस्ता व एक्साईज विभाग, पुलिस की संयुक्त रेड

मौके से 13 हुक्के चिलम सहित और इस्तेमाल के फ्लेवर बरामद

टर्मिनल -एक अहाते पर मानसिंह को मौके पर ही पकड़ा गया

फ्लेवर्ड डिमांड के अनुसार एक हजार रुपए प्रति हक्ुका वसूली

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। मुख्यमंत्री उडन दस्ता गुरुग्राम व एक्साईज विभाग, स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा थाना डीएलएफ-1 एरिया  गुरुग्राम, फरीदाबाद रोड पर टर्मिनल -1 के नाम से चल रहे आहता पर अहाता मालिको द्वारा शराब का सेवन के साथ -साथ  उसमे आने वाले लोगो को फ्लेवर हुका पिलाने  पर रेड डाल कार्यवाही की गई।  मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम को गुप्त सुत्रो से सूचना मिली की थाना डीएलएफ -1  एरिया गुरुग्राम, गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर टर्मिनल -1 के नाम से एक आहता पर शराब परोसने के साथ-साथ लोगो को फ्लेवर्ड हुक्के का सेवन भी  करवाया जाता है। जिस पर संयुक्त टीम बनाकर टीम मौके पर पंहुची तो सुचना सही पाई गई।’

सूचना के आधार पर शनिवार की रात्रि को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम व एक्साईज विभाग गुरुग्राम स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा टर्मिनल -1 अहाते पर रेड की गई। जहाँ पर लोग शराब के साथ-साथ फ्लेवर्ड हुक्के का भी सेवन कर रहे थे। अहाते में आने वाले लोगों की डिमांड के अनुसार फ्लेवर्ड हुक्के 1 हजार रुपए में  प्रति हुका लेकर उपलब्ध करवाया जाता था।’  अहाता पर मौजूद व्यक्ति से अहाता चलाने के संबंध में कागजात मांगे , जिसने अहाते की फीस जमा की गई की रसीद दिखाई तथा फ्लेवर हुक्का के संबंध में कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया । किस आधार पर फ्लेवर्ड हुक्के का इस्तेमाल करवाया जा रहा है ? मौके से टर्मिनल -1  अहाते पर  मानसिंह निवासी  दिल्ली, को मौके से पकडा गया । जो मोके पर फ्लेवर्ड हुक्के का संचालन कर रहा था । थाना डीएलएफ फेस-1 गुरुग्राम में  कोटपा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई की गई । मौके से 13 हुके चिलम सहित और उसमे  इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग प्रकार के फ्लेवर बरामद हुए। इस प्रकार के किन किन आहतें  में फ्लेवर्ड हुक्के का इस्तेमाल करवाया जा रहा है । इस पर की आगे भी कार्रवाई की जाएगी । जबकि किसी भी बार, रेस्तरां, अहाते में फ्लेवर हुक्का का इस्तेमाल वर्जित है ।’

Comments are closed.