Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

प्रतियोगिता में भाग लेना ही सबसे बड़ी उपलब्धी: डा पल्लवी

24

प्रतियोगिता में भाग लेना ही सबसे बड़ी उपलब्धी: डा पल्लवी

एक दिवसीय कबडडी प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया

लड़कों व लड़कियों की अंडर 14 में आदित्य पब्लिक स्कूल विजेता

अंडर 17 लडकों व अंडर 19 लडकियों की पातली की टीम विजेता

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
खंड फर्रूखनगर के गांव खैंटावास स्थित आदित्य पब्लिक स्कूल प्रांगण में मंगलवार को द्वितीय इंटर स्कूल एक दिवसीय कबडडी प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खँटावास, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पातली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमालपुर, आदित्य पब्लिक स्कूल खटावास के करीब 150 छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्या डाक्टर पल्लवी यादव ने रीबन काट कर किया।

डाक्टर पल्लवी यादव ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना ही सबसे बड़ी उपलब्धी होती है। प्रतियोगिता में हार जीत से उपर उठ खेल की भावना का मन में धारण करके जो प्रतिभागी खेलता है, सपफलता उसके कदम चूमती है। टीम की हार जीत प्रतिभागियों की एकाग्रहता पर निर्भर होती है। इसलिए प्रत्येक खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रर्दशन पर ध्यान केंद्रीत करके अपने व अपने विद्यालय का नाम रोशन कर सकता है। उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने बताया कि लड़कों व लड़कियों की अंडर 14 कबडडी प्रतियोगिता में आदित्य पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर रही। अंडर 17 लडकों व अंडर 19 लडकियों की कबडडी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पातली की टीम विजेता रही। विजेता टीमों को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading