Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

नई दिल्ली PM मोदी की ‘मन की बात’ का 99वां एपिसोड आज:पश्चिम बंगाल के मछुआरों से बातचीत करेंगे

14

नई दिल्ली PM मोदी की ‘मन की बात’ का 99वां एपिसोड आज:पश्चिम बंगाल के मछुआरों से बातचीत करेंगे

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे। यह मन की बात कार्यक्रम का 99वां ऐपिसोड होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार्यक्रम में पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के मछुआरों से बातचीत और उनकी समस्याएं सुन सकते हैं। वहीं, ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वे चैत्र नवरात्रि पर भी कुछ बोल सकते हैं।

इससे पहले पीएम ने आमजन को अपने विचार साझा करने और सामाजिक परिवर्तन लाने वाले मोटिवेशनल प्रयासों को उजागर करने के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने मन की बात के आगामी ऐपिसोड में उन्हें विचारों और विषयों को साझा करने के लिए भी प्रोत्साहित किया था।

100 वां ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर हो रही विशेष तैयारियां

गौरतलब है कि अगले महीने 30 अप्रैल को पीएम मोदी का मन की बात का 100वां ऐपिसोड होगा।

बीजेपी और सरकार की तरफ से इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। एक लाख से अधिक बूथ पर स्क्रीन लगाकर इसे लोगों को सुनाने की योजना बनाई जी सकती है।

रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार्यक्रम को दुनिया भर में भी प्रसारित करने किया जा सकता है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ग्लोबल लीडर हैं। सभी देश प्रधानमंत्री के काम की सराहना करते हैं। लोग उन्हें सुनना चाहते हैं। हमारा मकसद है कि हम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को अधिक से अधिक देशों में प्रसारित करें।

मन की बात कार्यक्रम से जुड़ीय

  1. PM मोदी की साल की दूसरी ‘मन की बात’:बोले- त्योहार वोकल फॉर लोकल के साथ मनाएं; लता दीदी को याद किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 98वें ऐपिसोड और 2023 के दूसरे ऐपिसोड में देश को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा- हमे अपने त्योहार वोकल फॉर लोकल के संकल्प के साथ ही मनाना है। इस कार्यक्रम में मोदी ने लता दीदी को भी याद किया था।

  1. PM मोदी ने की साल की पहली ‘मन की बात’:बोले- लोकतंत्र हमारी संस्कृति में है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात प्रोग्राम में देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने पद्म पुरस्कार पाने वाले लोगों के जीवन की कहानियां बताईं और लोगों से भी उनके जीवन की प्रेरक कहानियां पढ़ने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हमारी रगों में है, हमारी संस्कृति में है। सदियों से यह हमारे कामकाज का भी एक अभिन्न हिस्सा रहा है। स्वभाव से हम एक डेमोक्रेसी सोसाइटी हैं।

  1. PM मोदी की साल 2022 की आखिरी मन की बात, बोले- मास्क और सैनिटाइजेशन का ज्यादा ध्यान रखें

PM मोदी ने जब 96वें मन की बात कार्यक्रम की थी, तब चीन में कोरोना से हर दिन हजारों मौतें हो रही थीं। PM मोदी ने लोगों से महामारी से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि हम सभी को मास्क और सैनिटाइजेशन का ज्यादा ध्यान रखना है। हम सावधान रहेंगे, तो सुरक्षित भी रहेंगे।

  1. PM मोदी के मन की बात में बापू का भजन:PM बोले- G-20 की अध्यक्षता मिलना हर भारतीय के लिए गौरव की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 95वें ऐपिसोड के जरिए देश के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने G-20, भारत की स्पेस सेक्टर में जगह, दुनिया में बढ़ती भारतीय संगीत की लोकप्रियता सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भजन भी प्ले किया गया। पूरी खबर पढ़ें…

  1. PM ने 94वें मन की बात में कहा- सोलर एनर्जी में पूरी दुनिया अपना भविष्य देख रही

मोढेरा गांव के ज्यादातर घर, सोलर पावर से बिजली पैदा कर रहे।
PM मोदी ने 94वें मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि भारत सोलर एनर्जी से बिजली बनाने वाले बड़े देशों में शामिल होने जा रहा है। सूर्य देव का ये वरदान है – ‘सौर ऊर्जा’। सोलर एनर्जी आज एक ऐसा विषय है, जिसमें पूरी दुनिया अपना भविष्य देख रही है और भारत के लिए तो सूर्य देव सदियों से उपासना ही नहीं, जीवन पद्धति के भी केंद्र में रह रहे हैं। भारत, आज अपने पारंपरिक अनुभवों को आधुनिक विज्ञान से जोड़ रहा है, तभी, आज हम, सौर ऊर्जा से बिजली बनाने वाले सबसे बड़े देशों में शामिल हो गए हैं।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading