नेहा सैनी ने हरियाणा स्टेट ओलंपिक गेम्स बॉक्सिंग में जीता कांस्य पदक
रोहतक में चमकी नेहा सैनी—हरियाणा स्टेट ओलंपिक गेम्स 2025 में 70–75 किग्रा वेट कैटेगरी में जीता ब्रॉन्ज़ मेडल
रोहतक में आयोजित 27वें हरियाणा स्टेट ओलंपिक गेम्स 2025 के बॉक्सिंग इवेंट में गुरुग्राम बॉक्सिंग एकेडमी की उभरती हुई मुक्केबाज़ नेहा सैनी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से 70–75 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया।
इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में हरियाणा के विभिन्न जिलों से सैकड़ों खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु और वेट कैटेगरी में हिस्सा लिया। 13 साल बाद आयोजित हुए इन गेम्स ने युवाओं में जबरदस्त उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। कई मुकाबले बेहद रोमांचकारी रहे, जिनमें नेहा सैनी का दमदार खेल विशेष रूप से चर्चा में रहा।
इवेंट में निष्पक्ष खेल सुनिश्चित करने के लिए नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) द्वारा रैंडम डोप टेस्ट भी कराए गए। सभी मुकाबले सख़्त नियमों और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के तहत आयोजित हुए।
नेहा सैनी की इस शानदार उपलब्धि ने न सिर्फ़ उनके जिले का मान बढ़ाया, बल्कि यह राज्य में महिला बॉक्सिंग के लगातार बढ़ते स्तर को भी प्रदर्शित करता है। उनकी ट्रेनिंग कोच भूषण सैनी (गुरुग्राम बॉक्सिंग एकेडमी) के मार्गदर्शन में हुई, जिनकी कोचिंग का असर नेहा के प्रदर्शन में साफ़ दिखाई दिया।
पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया और उन्हें राज्य सरकार द्वारा स्पोर्ट्स अपग्रेड सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया, जो हरियाणा की स्पोर्ट्स पॉलिसी के तहत सरकारी नौकरी के लिए विशेष पात्रता प्रदान करता है। इससे खिलाड़ियों को न केवल प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि उनके खेल करियर को भी मज़बूती मिलेगी।
नेहा की यह उपलब्धि आने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए उनके आत्मविश्वास को नई उड़ान देती है। खेल जगत में उनसे बड़ी उम्मीदें जुड़ी हैं।
Related Posts
