नेवी चीफ बोले- भारत हर देश की समृद्धि चाहता है, रायसीना डायलॉग में यूक्रेन युद्ध पर ये कहा
नेवी चीफ बोले- भारत हर देश की समृद्धि चाहता है, रायसीना डायलॉग में यूक्रेन युद्ध पर ये कहा
नेवी के चीफ एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा है कि जब भी कोई तकनीक आती है तो उसे काउंटर भी या जाता है। उन्होंने कहा कि हमने यूक्रेन की लड़ाई के दौरान देखा कि युद्ध में जब भी नई तकनीक आई, उसका जवाब भी दिया गया। उन्होंने कहा कि मैरीटाइम डोमेन में चुनौतियां परंपरागत या गैरपरंपरागत नहीं होतीं। कोई भी परेशानी सबके लिए परेशानी ही होती है।
नेवी चीफ ने कहा मैरीटाइम डोमेन में हम सहकारिता के भाव से साथ मिलकर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम छोटे समूहों में काम करते हैं तो उससे उद्देश्य की पूर्ति होती है। इससे सहयोगी देशों के बीच विश्वास भी बढ़ता है। नेवी चीफ ने कहा है कि भारत ऐसा देश है तो क्षेत्र के सभी देशों की समृद्धि को बढ़ावा देना चाहता है। नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार शनिवार को रायसीना डायलॉग 2023 को संबोधित कर रहे थे।
Comments are closed.