Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मां ही पालन पोषण करती है बच्चों और परिवार का: ओम प्रकाश यादव

26

मां ही पालन पोषण करती है बच्चों और परिवार का: ओम प्रकाश यादव

एम एल ए जरावता की माता के निधन पर दी अपनी सांत्वना

बुजुर्गों की जितनी सेवा की जाए हमारे लिए यह उतनी ही कम

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव पटौदी के एम एल ए एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता की माता श्रीमती गुलाब कोर के निधन पर जरावता परिवार को सांत्वना देने के लिए मानेसर आवास पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने सबसे पहले हुतात्मा श्रीमती गुलाब को पत्नी स्वर्गीय श्री रामकुमार कबीरपंथी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर धर्मवीर डागर, सतपाल यादव, रणजीत सिंह कॉल कार्टरपुरी, रामकुमार यादव, सरपंच सुंदर लाल यादव सहित अन्य प्रबुद्ध व्यक्ति भी मौजूद रहे ।

पटौदी के एमएलए सत्य प्रकाश जरावता को सांत्वना देते हुए मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि मां ही परिवार सहित अपने बच्चों का पालन पोषण करते हुए अच्छे बुरे का भी ज्ञान बचपन से ही देती है। बच्चे चाहे कितने भी बड़े हो जाएं मां के लिए बच्चे ही रहते हैं । आज के बदलते सामाजिक परिवेश और छोटे होते जा रहे परिवारों को देखते हुए हम सभी का पहला दायित्व यही बनता है कि परिवार के बुजुर्गों की सेवा करना हमारा धर्म और कर्म दोनों ही है । किसी भी पारिवारिक और सामाजिक कार्य को पूरा करने में मां का मार्गदर्शन और उनके अनुभव बहुत सहायक होते हैं । उन्होंने जरावता परिवार को हिम्मत बंधाते हुए कहा कि परमपिता परमेश्वर इस दुख की घड़ी में दुख सहने की शक्ति परिवार के सभी सदस्यों को प्रदान करें ।

मंत्री ओमप्रकाश यादव ने यह भी कहा कि पर परिवार में  अपने छोटे बच्चों को बुजुर्गों के पास अवश्य कुछ न कुछ समय के लिए उनकी बातें अनुभव सुनने और समझने के लिए भेजना बहुत जरूरी है। वास्तव में बुजुर्ग विशेष रूप से महिला के रूप में मां के पास सामाजिक ताने-बाने का अनमोल खजाना होता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को यह प्रयास जारी रखना चाहिए कि बच्चों को परिवार के बुजुर्गों के साथ बैठा कर पारिवारिक और सामाजिक संस्कार सहित दायित्व का ज्ञान उपलब्ध होता रहे। उन्होंने परम पिता परमेश्वर से श्रीमती गुलाब कोर को अपने श्री चरणों में स्थान उपलब्ध कराने की कामना की।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading