Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

श्याम बाबा के भजनों से गूंजी मिलेनियम सिटी

37

श्याम बाबा के भजनों से गूंजी मिलेनियम सिटी
-कमला नेहरू पार्क में किया गया श्री खाटू श्याम बाबा का जागरण
-जीर्णोद्धार के बाद पहली बार ओपन एयर थियेटर में हुआ आयोजन

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव 2021 (मेला श्री श्याम धणी सरकार का) का भव्य आयोजन यहां सब्जी मंडी के साथ गुरुद्वारे के सामने स्थित कमला नेहरू पार्क में किया गया। शाम से लेकर रातभर यहां श्री श्याम बाबा के भजन गंूजते रहे। महोत्सव में शहरभर से श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। पार्क के ओपन एयर थियेटर का जीर्णोद्धार होने के बाद यह पहला कार्यक्रम हुआ।  
श्री श्याम परिवार फाउंडेशन व श्री श्याम बजरंग परिवार संघ गुरुग्राम की ओर से 15वां गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव 2021 का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष पुनीत अग्रवाल ने बताया कि संस्था विगत 14 वर्षों से यह महोत्सव कर रही है। इस बार 15वें महोत्सव में मुख्य अतिथि बदरवाल गु्रप के चेयरमेन सुशील भारद्वाज व गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला पहुंचे। दीप प्रज्वलित सिरसा के विधायक गोपाल गोयल कांडा ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व रेल मंत्री व सांसद सुरेश प्रभु अपनी पत्नी सहित पहुंचे। सभी अतिथियों ने श्याम बाबा का नमन करके जनता के बीच बैठकर भजनों का रसपान किया। रंग-बिरंगे फूलों से श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। जागरण में बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई थी। घंटों तक श्याम बाबा का अटूट भंडारा चलता रहा। करीब 10 हजार लोगों ने इस महोत्सव में शिरकत की। महोत्सव में समाजसेवी एडवोकेट अभय जैन, संस्था के सदस्य सुनील ठाकरान, नितिन गोयल, नितिन अग्रवाल, अमन अग्रवाल, राघव अग्रवाल, विवेक सिंगला, अभिषेक सिंगला, मोहित अग्रवाल समस्त सदस्यों ने पूरी शिद्दत से काम करके महोत्सव को सफल बनाया।
भजन सम्राट नंदकिशोर के भजनों पर झूमे भक्त
इस महोत्सव में वृन्दावन धाम से नन्द किशोर शर्मा (नन्दू) के मंच पर पहुंचते ही भक्तों को उत्सुकता और अधिक बढ़ गई। भजन सम्राट नंदकिशोर के मुखारबिंद से भावनात्मक, भक्तिमय भजनों को सुन श्रद्धालु भाव-विभोर हो गये। खरताल बजाते हुए नंदकिशोर ने भजनों की झड़ी लगाई। उन्होंने भजन सुनाया-जान लिया मेरा श्याम कहां पर रहता है-हो सेवा, गुणगान श्याम वहीं रहता है…। कीर्तन की है रात बाबा आज थानै आणो है-थानै थोड़ निभाणो है…। झूमे-झूमे जी भगत मतवाला बणकै…श्याम दरबार में अमृत बरसै। उन्होंने अपने भजनों पर हर भक्त को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलकत्ता से आए भजन गायक संजय मित्तल ने भी भजनों से भक्तों को सराबोर किया। उन्होंने भजन-लो आ गया बाबा श्याम मैं शरण तेरी… के अलावा कई भजन गाकर लोगों को झूमाया। आयोजक भी इस महोत्सव में बाबा की मस्ती में झूमते नजर आए।  भजन गायक हेमंत भारद्वाज व शुभम ठाकरान ने भी भजन सुनाए। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading