Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मीडिया- आमजन अवैध खनन में संलिप्त लोगों को पकड़वाएं: खट्टर

21


मीडिया- आमजन अवैध खनन में संलिप्त लोगों को पकड़वाएं: खट्टर

फिर से कहा अवैध रूप से खनन करने वालों के साथ सख्ती की जाएगी

सीएम बोले अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही

आदिवासी वर्ग की महिला ने देश का सर्वाेच्च सवैंधानिक पद ग्रहण किया

देश में एक इतिहास रचा श्रीमती द्रोपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति की शपथ ली

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर से दोहराया कि अवैध रूप से खनन करने वालों के साथ पूरी सख्ती की जाएगी। नूंह जिला में खनन संभावित क्षेत्रों पर निगरानी रखी जा रही है और अवैध खनन कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। मीडिया तथा आम लोगों से सीएम खट्टर ने अवैध खनन में संलिप्त लोगों को पकड़वाने में सहयोग करने की अपील की। एक अन्य सवाल के जवाब मे सीएम ने कहा कि वह सोमवार सुबह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि देश में आज एक इतिहास रचा गया है जब आदिवासी समुदाय की एक महिला ने देश का सर्वाेच्च सवैंधानिक पद ग्रहण किया है, देश की प्रथम नागरिक बनी हैं। यह बात उन्होंने मीडिया सेे बात करते हुए कही।

इससे पहले सीएम खट्टर ने गुरूग्राम में ‘स्मार्ट ई-बीट‘ सिस्टम, का शुभारंभ किया। ई-बीट सिस्टम से जुड़े 119 राइडर्स को झंडी दिखाक रवान किया।  गुरूग्राम में विभिन्न 2056 लोकेशन पर राइडर्स रखेंगे निगरानी हरियाणा सरकार की ई-पहलों में एक और पहल जोड़ते हुए सीएम ने सोमवार को गुरूग्राम के पुलिस आयुक्त कार्यालय में ‘स्मार्ट ई-बीट‘ सिस्टम का शुभारंभ किया और इस सिस्टम से जुड़े पुलिस के 119 मोटरसाईकिल राइडर्स को झंडी दिखाकर रवाना किया। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि गुरूग्राम में स्मार्ट पुलिसिंग इनीशिएटिव के तहत ई-बीट सिस्टम की शुरूआत की गई है जिससे बीट सिस्टम भी डिजिटाईज्ड हो गया है। उन्होंने बताया कि यह एक ऐप आधारित सिस्टम है और बीट पर तैनात मोटरसाईकिल राइडर पुलिसकर्मी की हाजिरी भी इस ऐप पर लगेगी और उनकी मॉनीटरिंग भी आसानी से की जा सकेगी। अब तक बीट पर लगाए गए पुलिसकर्मी मैनुअल तरीके से अपनी हाजिरी लगाते थे और उनकी मॉनीटरिंग नही हो पाती थी। यह एक जीआईएस आधारित सिस्टम है जिसके शुरू होने से इनकी मॉनीटरिंग ज्यादा प्रभावी तरीके से हो पाएगी। उसके बाद उनकी लोकेशन की मॉनीटरिंग आसानी से की जा सकेगी।

2056 संवदेनशील लोकेशन की पहचान
उन्होंने बताया कि यह नई प्रणाली गुरूग्राम के शहरी क्षेत्र में स्थित सभी 33 पुलिस थाना क्षेत्रों को कवर करेगी। इनमें 119 मोटरसाईकिल राइडर तैनात होंगे और प्रत्येक मोटरसाईकिल राइडर पर दो पुलिसकर्मी होंगे। इस लिहाज से दिन में तीन शिफटों में 714 पुलिसकर्मी राइडर पर ड्यूटी देंगे। उन्होंने बताया कि गुरूग्राम पुलिस ने शहर में 2056 संवदेनशील लोकेशन अथवा बिंदुओ की पहचान की है जिनमें मुख्य रूप से एटीएम , पैट्रोल पंप, वरिष्ठ नागरिक के निवास स्थान,स्कूल , कॉलेज, धार्मिक स्थल, अपराध प्रभावित क्षेत्र आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम को भविष्य में एमरजेंसी रिस्पांस स्पोर्ट सिस्टम से जोड़ा जाएगा ताकि फोन नंबर-112 पर मिलने वाली कॉल पर ईआरवी के अलावा ये राइडर भी मदद के लिए पहुंच सके क्योंकि कई बार गाड़ियों की तुलना में मोटरसाईकिल जल्दी पहुंच पाती है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्मार्ट ई-बीट सिस्टम की विवरिणका भी जारी की।

पैट्रोलिंग पर ज्यादा प्रभावी ढंग से निगरानी
इससे पहले ई-बीट सिस्टम पर प्रैजेंटेशन देते हुए गुरूग्राम की पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने बताया कि पहले इसे पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर ईस्ट गुरूग्राम तथा मानेसर क्षेत्र में लागू किया गया था। उसमें सामने आई कमियों को दूर करते हुए इसी महीने इस ई-बीट सिस्टम का विस्तार करते हुए इसे साउथ गुरूग्राम तथा वेस्ट गुरूग्राम में भी लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस नए सिस्टम के अंतर्गत हर राइडर को अपने मोबाइल फोन में ई-बीट ऐप डाउनलोड करना होता है। जिस एरिया में उनकी ड्यूटी लगाई गई है वहां जाकर वे राइडर इस ऐप पर पंच करके अपनी हाजिरी लगाते हैं। उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों की पहचान करके उन्हें चैक करने की जिम्मेदारी इन राइडरों को दी जाती है। पुलिस आयुक्त ने यह भी बताया कि इस ऐप में असामाजिक तत्वों तथा चोरी हुए वाहनो का डाटा भी डाला गया है ताकि ये राइडर चोरी हुए वाहनो की तलाश करने में सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि यह सिस्टम सुरक्षित , डिजीटल , स्मार्ट तथा रीयल टाइम पैट्रोलिंग सोल्यूशन के तौर पर काम करेगा। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण भी पैट्रोलिंग पर ज्यादा प्रभावी ढंग से निगरानी रख पाएंगे।

पारदर्शिता के साथ जिम्मेदारी भी तय
सीपी रामचंद्रन नेकहा कि इससे शहरवासियों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी और इससे पारदर्शिता के साथ जिम्मेदारी भी तय की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि यह ऐप ऑफलाइन मोड में काम करता है और नेटवर्क की आवश्यकता नही होती। यह एक नेक्स्ट जनरेशन पैट्रोलिंग एप्लीकेशन एप है जिस पर मॉनीटरिंग डैशबोर्ड पर यह प्रदर्शित होगा कि राइडर ने कितने बिंदु अथवा स्थल चौक किए , कितनो पर वे नही गए, कितने घटनास्थलों पर राइडर पहुंचे। इस अवसर पर सीएम के पब्लिक सेफटी एडवाइजर अनिल राव, मीडिया एडवाइजर अमित आर्य, सोहना के विधायक संजय सिंह, पटौदी के एमएलए सत्यप्रकाश जरावता, मंडलायुक्त राजीव रंजन, पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन, उपायुक्त निशांत कुमार यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading