Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मेयर ने गांव नवादा फतेहपुर को दी करोड़ो रुपये की सौगात

0 0

मेयर ने गांव नवादा फतेहपुर को दी करोड़ो रुपये की सौगात
– नवादा में कई योजनाओं का किया शिलान्यास
– गलियों में इंटरलाॅकिंग टाइल्स और सामुदायिक केंद्र भवन निर्माण पर खर्च होंगे एक करोड़ 8 लाख रुपये
– शिशु कल्याण स्कूल के पास बनेगी आरसीसी की सड़क

मानेसर।

नगर निगम मानेसर की मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव ने शनिवार को निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 को करोड़ों रुपये की सौगात दी। गांव नवादा फतेहपुर में कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया।
मेयर ने गांव नवादा फतेहपुर में शिलान्यास अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि निगम से संबंधित कामों के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे निगम क्षेत्रवासियों के लिए खुले हैं। जनहित के काम पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड के लोगों ने उन्हें चुना है। सभी वार्डों में से किसी भी वार्ड के लोग उन्हें काम के बारे में बोलते हुए संकोच न करें। पार्षद आपसी मतभेद बुलाकर निगम क्षेत्र के चहुंमुखी विकास की ओर ध्यान दें। सभी 20 पार्षद निगम अधिकारियों के साथ मिलकर मानेसर नगर निगम को विकास की दिशा में आगे बढ़ायें।
मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव ने गांव की आंतरिक गलियों में इंटरलाॅकिंग टाइल्स लगाने, सामुदायिक केंद्र के निर्माण और जीर्णोद्धार करने के कामों का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि गांव में पंप हाउस की बाउंड्री वाॅल और ट्रैक बनाने, रूडसेट बिल्डिंग के पास निगम की जमीन में अर्थवर्क और टाइल्स लगाने और शिशु कल्याण स्कूल के पास आरसीसी रोड़ का निर्माण करने के लिए भी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। जल्द ही इनका भी काम शुरू कर दिया जाएगा।
गांव नवादा फतेहपुर में पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। वार्ड 20 के पार्षद प्रताप सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर मेयर डॉ इंद्रजीत कौर यादव का अभिवादन किया। इस दौरान नगर निगम के एसडीओ विकास शर्मा सहित गांव नवादा के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading