Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

थाना के बगल में ही शराब का ठेका और ठेके में ठांय-ठांय

17

थाना के बगल में ही शराब का ठेका और ठेके में ठांय-ठांय

गुरुग्राम के सेक्टर 47 में लिकर शॉप में हुई लाखों की लूट

हथियार की नोक पर केवल 60 सेकिंड में नकदी लूट फरार

दो हथियारबंद नकाबपोशो के द्वारा दिया वारदात को अंजाम

गुरुग्राम में अपराधियों को नहीं रह गया है पुलिस का खौ

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
वीआईपी सूबे की आर्थिक राजधानी गुरूग्राम शहर में और हथियार से लैस बदमाश सड़कों पर ! जी हां बीते कुछ दिनों से कुछ ऐसे ही मामले सुर्खियां बनते चले आ रहे है। मामला चाहे कैश वैैन से करीब एक करोड़ लूट का हो, करोड़ों रूपए की सड़क परियोजना के उद्घाटन का या फिर आरओबी के लोकार्पण का ही हो। पुलिस चाक-चौबंद रहती है और हथियार लिये बदमाश सड़कों पर बेखौफ घूमते हुए अपनी पसंद के स्थान पर दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। संडे को भी दो हथियारबंद बदमााशों के द्वारा थाना के बगल में ही शराब के ठेके पर दिन दहाड़े धावा बोलते केवल 60 सेकिंड में लाखों की नकदी लूटी और फरार हो गए। यह वारदात गुरुग्राम के सेक्टर 47 में लिकर शॉप की बताई गई है।

लोगों का प्रतिक्रिया स्वरूप कहना है कि गुरुग्राम में अपराध करना अपराधियों के लिए एक प्रकार से शॉपिंग करने जैसा हो गया है । जब मन चाहा किसी भी दुकान, शोरूम, प्रतिष्ठान, माल्स, बैंक या किसी नकदी वाले वाहन को अपनी सुविधा के मुताबिक निशाना बनाते चले जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला संडैको सामने आया, जहाँ गुरुग्राम में 2 नकाबपोश हथियारों से लैस अपराधी किसी ग्राहक की तरह से एक लिकर शॉप में हीरो की तर्ज पर एंट्री मारते हैं और चंद सैकिंडो में ही लाखों रुपए लेकर फरार हो जाते हैं। लूट की यह सारी वारदात सीयीटीवी में में भी कैद हो गई है।

गुरुग्राम के सेक्टर 47 में बने एक लिकर शॉप में दो नकाबपोश अपराधी हथियारों से लैस फायरिंग करते हुए हीरो की तरह एंट्री मारते हैं और लिकर शॉप के कैश काउंटर पर खड़े लोगों से पैसे की डिमांड करने लगते हैं । जैसे ही पहला अपराधी अंदर एंट्री करता है वह पहला फायर कर देता है । उसी के साथ दूसरा पीछे खड़ा अपराधी गन लोड करता दिखाई देता है । गोली चलते साथ ही पास खड़े लोगों में हड़कंप जाता है । लोग इधर-उधर भागने लगते हैं । उसी समय अपराधी कैश काउंटर से कैसे निकाल कर अपनी जेब भरने लगते हैं और काउंटर पर मौैजूद कर्मचारी अपनी जान बक्शने के लिए हाथ जोड़कर खड़ा रहता है। वहीं अन्य कर्मचारी ठेके परिसर में ही सुरक्षित जगह पर भाग जाते है। देखते ही देखते कुछ सैकिंडो में अपराधी जितना हो सके उतना कैश लेकर वहां से अपनी जेबोंमें भरकर रफूचक्कर हो जाते हैं। लिकर शॉप ओनर और कैशियर काउंटर पर खड़े अशोक कुमार ने बताया कि पूरे दिन की सेल करीबन 5 लाख से ऊपर की थीं, जो अपराधी लूटकर फरार हो गए।

गुरुग्राम में ऐसी लूट की वारदात पहली वारदात नहीं है कि ऐसे खुले में अपराधी हथियारों के साथ फायरिंग करते हुए आए और लूट को अंजाम देकर वहां से आसानी से रफूचक्कर हो जाए । ऐसा काफी बार देखा गया है कि गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में अपराधी आसानी से अपराध कर फरार हो जाते हैं बहरहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दी है । आने वाला समय ही बताएगा इन बदमाशों पर कब और कैसे गुरुग्राम पुलिस शिकंजा कसने का काम करेगी।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading