Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

जयपुर में युवक का किडनैप, 15 लाख की फिरौती मांगी वॉट्सऐप कॉल कर दी मारने की धमकी,

193

जयपुर में युवक का किडनैप, 15 लाख की फिरौती मांगी:वॉट्सऐप कॉल कर दी मारने की धमकी, 3 लाख रुपए वसूलने के बाद छोड़ा

जयपुर में गुरुवार दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने एक युवक का किडनैप कर लिया। बदमाशों ने अपने अड्‌डे पर ले जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की। वॉट्सऐप कॉल कर परिवार से 15 लाख की फिरौती मांगी गई। रुपए नहीं देने पर किडनैप किए युवक को जान से मारने की धमकी दी। सौदा तय होने पर बदमाशों ने 3 लाख रुपए लेकर उसे छोड़ा। प्रताप नगर थाने में किडनैप युवक के चाचा ने FIR दर्ज करवाई है।

पुलिस ने बताया- भगतपुरा भाबरू निवासी सुवालाल (42) ने किडनैपिंग की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सुवालाल ने बताया कि उसका भतीजा सीताराम (22) हल्दी घाटी मार्ग प्रताप नगर पर रहता है। पिछले 4 साल से वह जयपुर में रहकर प्राइवेट जॉब कर रहा है। गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे सीताराम बाइक लेकर घर से निकला था। घर से कुछ ही दूरी पर अल्टो कार में चार बदमाश आए। उसे रुकवाकर लोहे की रॉड के दम पर जबरन कार में बैठा लिया।

सीताराम का किडनैप कर चलती कार में मारपीट की। इसके बाद जयपुर ग्रामीण के आस-पास सुनसान जगह बना रखे अपने अड्‌डे पर ले गए। अड्डे पर 1 दर्जन से अधिक बदमाश मौजूद थे। बदमाशों ने अड्‌डे पर सीतराम से जमकर मारपीट की। वॉट्सऐप कॉल कर परिवार से 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी। रुपए नहीं देने पर सीतराम को जान से मारने की धमकी दी। किडनैपर्स ने सीताराम से भी वॉट्सऐप कॉल पर बात करवाकर दबाव बनाया। बदमाशों से बातचीत के बाद 3 लाख रुपए में सौदा तय हुआ।

खाली प्लॉट की बाउंड्री पर रखवाए रुपए
सुवालाल ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे कहे अनुसार रिंग रोड के पास सुनसान जगह पर बुलाया। वहां पहुंचने के बाद खाली प्लॉट की बाउंड्री पर रुपए रखकर जाने की कहा। कहे अनुसार 3 लाख रुपए रखकर वहां से चले गए। जिसके बाद किडनैपर्स दो गाड़ियों में आकर रुपए उठाकर ले गए। शाम करीब 5:45 बजे सीताराम को जयपुर से 50 किलोमीटर दूर बस में बैठाया गया।

उससे पहले बदमाशों ने धमकी दी कि पुलिस केस या किसी को बताया तो जान से मार देंगे। जिसके बाद जैसे-तैसे पीड़ित सीताराम अपने घर पहुंचा। पीड़ित सीताराम के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading