Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मानेसर को सबडिवीजन बनाने की प्रक्रिया पर चल रहा काम: जरावता

40

मानेसर को सबडिवीजन बनाने की प्रक्रिया पर चल रहा काम: जरावता

मानेसर नगर निगम को बनाया जाएगा गुरूग्राम का वर्ल्ड क्लास सिटी

मानेसर नगर निगम जनता के द्वारा बनवाया और यह जनता का ही है

नया राम गौशाला में 250 गुणा 50 का लेंटर वाला शैड की घोषणा

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी की गठबंधन सरकार का करीब आधा कार्यकाल समय बीत चुका है और इतना ही बाकी बचा है । पटौदी विधानसभा क्षेत्र की राजनीति पर गौर किया जाए तो यहां केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और रामपुरा हाउस का ही राजनीतिक आधिपत्य अभी तक कायम रहा है । इस बीच में पटौदी विधानसभा क्षेत्र से राव इंदरजीत सिंह के खेमे से अलग एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता को जनता ने अपना एमएलए बना लिया । पटौदी क्षेत्र के ढांचागत विकास और सुविधाओं पर ध्यान दिया जाए तो बीजेपी नेतृत्व वाली हरियाणा की खट्टर सरकार दो के कार्यकाल में जो कार्य और परियोजनाएं मंजूर होने के साथ धरातल पर दिखाई दे रही हैं , वह शायद अभी तक का अपने आप में एक इतिहास है ।

इसी बीच गुरुग्राम जिला में बढ़ते औद्योगिक प्रतिष्ठान, मल्टीनेशनल कंपनियां, जनसंख्या और ढांचागत विकास के दृष्टिगत औद्योगिक क्षेत्र मानेसर को मानेसर नगर निगम बना दिया गया। मानेसर नगर निगम बनाया जाने के एक वर्ष बाद ही इसके विरोध और समर्थन में उन्हीं गांवों की सरदारी की पंचायत होने के साथ ही आपस में ठंन भी गई । एक पक्ष मानेसर नगर निगम के विरोध में हैं , वहीं एक पक्ष मानेसर नगर निगम के समर्थन में है ।

इसी बीच एक कदम और आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को पटौदी के एमएलए और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने एलान किया कि मानेसर नगर निगम को सब डिवीजन बनाने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है । आने वाले समय में मानेसर को सबडिवीजन घोषित भी किया जाएगा। यह बात उन्होंने मानेसर बाबा नया राम गौशाला में आयोजित एक समारोह के मंच से कहीं। यहां पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले आयोजकों को नसीहत देते हुए कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रोटोकॉल का पालन किया जाना भी जरूरी है । गाय का भारतीय जनजीवन और संस्कृति में अपना एक विशेष महत्व और स्थान बना हुआ है।  हम सभी गाय को माता के रूप में भी स्वीकार करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिक गो प्रेमियों के पहुंचने के बावजूद कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक एक निश्चित दूरी पर बैठे और मास्क अवश्य पहने । यहां पहुंचने पर आयोजकों के द्वारा एमएलए जरावता का पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया । इस मौके पर सरपंच लखन सिंह, जिला पार्षद भूपेंद्र पड़ासोली, सरपंच रवि यादव, सूर्यदेव नखरोला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और कार्यक्रम के आयोजक मौजूद रहे।

इसी मौके पर आयोजकों के द्वारा बाबा नयाराम गौशाला के हितार्थ रखी गई मांगों पर एमएलए एडवोकेट जरावता ने कहा कि बीते वर्ष कोरोनाकाल के दौरान ही सरकार से 1100000 रुपए का अनुदान उपलब्ध करवाया था । अब विधायक फंड में पर्याप्त धन उपलब्ध नहीं है , फिर भी अपने वेतन में से 100000 बाबा नया राम गोशाला में गौ के लिए चारा इत्यादि उपलब्ध करवाने के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा आगामी वित्त वर्ष आरंभ होने पर सीएम मनोहर लाल खट्टर से कहकर 500000 और बाबा नया राम गौशाला के समग्र विकास सहित गौ चारा व अन्य सुविधाओं के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इसी मौके पर उन्होंने कहा कि मानेसर नगर निगम क्षेत्र के गांवों की मांग पर बनाया गया, इसलिए मानेसर नहीं नगर निगम आपका अपना ही नगर निगम है । बाबा नया राम गोशाला में 250 गुणा 50 का लेंटर वाला शैड मानेसर नगर निगम के द्वारा बनवाने के लिए उन्होंने उपस्थित सभी गांव प्रेमियों को भरोसा दिलाया। एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने पुनः दोराया की मानेसर नगर निगम के बाद मानेसर सबडिवीजन बनाया जाने की तैयारी की जा रही है । मानेसर को देश की एक नंबर औद्योगिक नगरी तथा वर्ल्ड क्लास सिटी बनाना है । उन्होंने कहा जनता ने जो पगड़ी पहनाकर मेरे ऊपर भरोसा किया है , उस भरोसे को ठेस नहीं लगेगी और ना ही पगड़ी का मान सम्मान कम होने दिया जाएगा।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading