Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट तीसरा दिन 100 के अंदर कंगारुओं को चार झटके, जडेजा ने लाबुशेन को बोल्ड किया

25

LIVEभारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट/तीसरा दिन:100 के अंदर कंगारुओं को चार झटके, जडेजा ने लाबुशेन को बोल्ड किया; अश्विन-जडेजा को दो-दो विकेट

दिल्ली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जा रहा है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है और पहला सेशन जारी है।

कंगारू टीम ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 95 रन बना लिए। मैट रैनशॉ और पीटर हैंड्सकॉम्ब क्रीज पर हैं।

मार्नस लाबुशेन 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया। यह जडेजा का दूसरा विकेट है। उन्होंने उस्मान ख्वाजा (6 रन) को भी आउट किया था।

जडेजा के अलावा अश्विन ने भी 2 विकेट लिए। अश्विन ने स्टीव स्मिथ (9 रन) और ट्रेविस हेड (43 रन) को चलता किया।

ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 96 रन हो गई है। मेहमान टीम ने पहली पारी पर 1 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए, जबकि भारतीय टीम 262 रन पर ऑलआउट हुई।

भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

दूसरी पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

पहला: जडेजा ने ख्वाजा को अय्यर के हाथों कैच कराया।
दूसरा : आर अश्विन ने ट्रेविस हेड को भरत के हाथों कैच कराया।
तीसरा : आर अश्विन ने स्टीव स्मिथ को LBW कर दिया।
चौथा : रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को बोल्ड कर दिया।
यहां जानें कैसे चला दिन का खेल…

पहला दिन : छाए रहे भारतीय गेंदबाज
5 दिनी मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा। मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को पवेलियन की राह दिखाई। स्टंप पर टीम इंडिया ने बगैर नुकसान के 21 रन बनाए थे। कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन के स्कोर पर पहले दिन नाबाद रहे।

टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए, वहीं, पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान पैट कमिंस ने 33 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, अश्विन और जडेजा को 3-3 विकेट मिले।

दूसरा दिन : भारत 262 पर सिमटी, पहली पारी में मेहमानों को एक रन की बढ़त
मुकाबले के दूसरे दिन कंगारू टीम हावी रही। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने भारत को 5 झटके दिए, हालांकि कोहली-जडेजा और अक्षर-अश्विन की अर्धशतकीय पारियों ने स्कोर 250+ रन से पार पहुंचाया। दूसरे दिन के तीसरे सेशन में भारतीय टीम ऑलआउट हो गई। दिन का खेल समाप्त होते-होते ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बना लिए थे। उसे पहली पारी में 1 रन की बढ़त मिली। टीम की कुल बढ़त 62 रन रही।

इस दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया ने 88 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में कोहली ने जडेजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर पतझड़ को रोका, लेकिन वे खुद एक विवादास्पद फैसले के कारण 44 पर आउट हुए। टीम इंडिया एक बार फिर संटक पर थी, ऐसे में अक्षर और अश्विन ने 114 रनों की संकट मोचक साझेदारी की।

कंगारुओं की ओर से नाथन लायन ने 5 विकेट लिए। टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट कप्तान पैट कमिंस को मिला।

लायन ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने भारत के टॉप ऑर्डर को सस्ते में लौटाया।
लायन ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने भारत के टॉप ऑर्डर को सस्ते में लौटाया।
पहली पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट

पहला: 18वें ओवर की पहली बॉल पर नाथन लायन ने केएल राहुल को LBW कर दिया।
दूसरा : 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर लायन ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया।
तीसरा : लायन ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर पुजारा को LBW कर दिया।
चौथा : 26वें ओवर की दूसरी बॉल पर लायन ने अय्यर को हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया।
पांचवां : 47वें ओवर की 5वीं बॉल पर टॉड मर्फी ने जडेजा को LBW कर दिया।
छठा : कुह्नमैन ने 50वें ओवर की तीसरी बॉल पर कोहली को LBW कर दिया।
सातवां : 51वें ओवर की 5वीं बॉल पर लायन ने भरत को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराया।
आठवां : सब्सिट्यूट फील्ड रैंनशॉ ने पैट कमिंस की बॉल पर अश्विन का कमाल कैच पकड़ा।
नौवां : पैट कमिंस ने टॉड मर्फी की बॉल पर अक्षर का गजब का कैच पकड़ा।
दसवां : 84वें ओवर की तीसरी बॉल पर मैथ्यू कुह्नमैन ने शमी को बोल्ड कर दिया।
अब सेशन के अनुसार देखिए दूसरे दिन का खेल

पहला : नाथन का जलवा, भारत के टॉप-4 विकेट झटके
दूसरे दिन का पहले सेशन नाथन लायन के नाम रहा। इस सेशन में भारतीय बल्लेबाजों ने 88 रन जरूर बनाए, लेकिन सेशन के गेम में लायन की धाक देखने को मिली। लायन ने राहुल, रोहित, पुजारा और अय्यर को चलता कर दिया। लायन ने तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड किया, जबकि 100वां टेस्ट खेल रहे पुजारा को शून्य पर पवेलियन भेजा। लंच पर भारत ने चार विकेट खोकर 88 रन बनाए हैं।

आउट होकर पवेलियन लौटे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा। उन्हें लायन ने बोल्ड कर दिया।
आउट होकर पवेलियन लौटे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा। उन्हें लायन ने बोल्ड कर दिया।
दूसरा : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा
दूसरा सेशन भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाम रहा। इस सेशल में 91 रन बनाने में टीम इंडिया ने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। इस सेशन में जडेजा, कोहली और भरत आउट हुए, जबकि अक्षर और अश्विन नाबाद लौटे। दोनों टीम को संकट से उबारने का प्रयास कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने पांचवां विकेट हासिल किया। हालांकि, कोहली-जडेजा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया का स्कोर आगे बढ़ाया।

नाथन लायन ने राहुल, रोहित, पुजारा, अय्यर और भरत शामिल हैं।
नाथन लायन ने राहुल, रोहित, पुजारा, अय्यर और भरत शामिल हैं।
कोहली 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेब्यू टेस्ट खेल रहे मैथ्यू कुह्नमैन ने LBW किया।
कोहली 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेब्यू टेस्ट खेल रहे मैथ्यू कुह्नमैन ने LBW किया।
तीसरा : कंगारुओं के नाम रहा तीसरा सेशन
दूसरे दिन का आखिरी सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। इसमें कुल 144 रन बने और चार विकेट गिरे। इनमें भारतीय टीम ने 83 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए, जबकि कंगारुओं ने तीन विकेट चटकने के साथ एक विकेट खोकर 61 रन भी बना डाले।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान श्रेयस अय्यर ने उस्मान ख्वाजा का कमाल कैच पकड़ा।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान श्रेयस अय्यर ने उस्मान ख्वाजा का कमाल कैच पकड़ा।

चोटिल वार्नर मैच से बाहर, उनकी जगह रैनशा खेल रहे
इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वे मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को मोहम्मद सिराज की बाउंसर से चोटिल हो गए थे। सिराज की एक बॉल वॉर्नर के हेलमेट और दूसरी कोहनी पर लगी। ऐसे में वार्नर कन्कसन नियम के चलते नहीं खेल रहे हैं। वार्नर पहली पारी में 15 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। वॉर्नर की जगह रैनशॉ बचा हुआ मैच खेलेंगे।

सिराज की गेंद वॉर्नर की कोहनी और सिर पर लगी।
सिराज की गेंद वॉर्नर की कोहनी और सिर पर लगी।
फोटोज में देखिए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दूसरे दिन का रोमांच

जडेजा को आउट करने के बाद टॉड मर्फी।
जडेजा को आउट करने के बाद टॉड मर्फी।
100वां टेस्ट खेल रहे चे्तेश्वर पुजारा शून्य पर आउट हुए।
100वां टेस्ट खेल रहे चे्तेश्वर पुजारा शून्य पर आउट हुए।
राहुल के आउट होने के थोड़ी ही देर बाद कप्तान रोहित शर्मा लायन की बॉल पर बोल्ड हो गए।
राहुल के आउट होने के थोड़ी ही देर बाद कप्तान रोहित शर्मा लायन की बॉल पर बोल्ड हो गए।
लायन ने केएल राहुल को LBW कर भारत को पहला झटका दिया।
लायन ने केएल राहुल को LBW कर भारत को पहला झटका दिया।
पहली पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

पहला: 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया।
दूसरा : 23वें ओवर की चौथी बॉल पर मार्नस लाबुशेन को अश्विन ने LBW कर दिया।
तीसरा : 23वें ओवर की आखिरी बॉल पर स्टीव स्मिथ को अश्विन ने विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया।
चौथा : 32वें ओवर की दूसरी बॉल पर शमी ने ट्रेविस हेड को केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
पांचवां : 46वें ओवर की पांचवी बॉल पर जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को राहुल के हाथों कैच कराया।
छठा : रविचंद्रन अश्विन ने एलेक्स कैरी को कोहली के हाथों कैच कराया।
सातवां : जडेजा ने 68वें ओवर में पैट कमिंस को LBW कर दिया।
आठवां : 68वें ओवर में जडेजा ने टॉड मर्फी को बोल्ड किया।
नौवां : 75वें ओवर की दूसरी बॉल पर शमी ने लायन को बोल्ड कर दिया।
दसवां : मोहम्मद शमी ने मैथ्यू कुह्नमैन को बोल्ड कर दिया।

फोटोज में देखिए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के पहले दिन का रोमांच

वॉर्नर के विकेट का जश्न मानते हुए भारतीय क्रिकेटर भरत, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली।
वॉर्नर के विकेट का जश्न मानते हुए भारतीय क्रिकेटर भरत, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वॉर्नर महज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वॉर्नर महज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
डेविड वॉर्नर का विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी।
डेविड वॉर्नर का विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी।
100वें टेस्ट से पहले पिता अरविंद और पत्नी पूजा और बेटी के साथ पुजारा।
100वें टेस्ट से पहले पिता अरविंद और पत्नी पूजा और बेटी के साथ पुजारा।
100वें टेस्ट पर पुजारा को मेमोरियल टेस्ट कैप गिफ्ट करते पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर।
100वें टेस्ट पर पुजारा को मेमोरियल टेस्ट कैप गिफ्ट करते पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर।
2 बदलाव के साथ उतरी ऑस्ट्रेलिया, कोमैन को डेब्यू कैप
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 बदलाव के साथ उतरी है।

ट्रॉफी के साथ दोनों टीमों के कप्तान फोटो क्लिक कराते हुए।
ट्रॉफी के साथ दोनों टीमों के कप्तान फोटो क्लिक कराते हुए।
अब देखिए प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading