Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

श्री राम नाम में कितने अक्षर है..?

37

श्री राम नाम में कितने अक्षर है..?

श्रीसीतारामजी

श्री #राम नाम की महिमा तो अनन्त हैं, अपार हैं जिनकी महिमा को तो वेद भी नेति-नेति कह कर इति करते हैं..!

संस्कृत के अनुसार राम नाम मे पांच (५) अक्षर है।
र+अ+आ+म+अ = राम
श्रीराम नाम में उपस्थित भी पञ्च शक्तिया हैं आइये जानते हैं-

  • #र है उस उसमे श्रीसीतारामजी का निवास है।
  • #अ है उनमें भगवान वासुदेव विधमान हैं।
  • #आ में भगवान ब्रह्मा का निवास है।
  • #म में भगवान शिव का निवास हैं
  • #अ में अध्या प्रकृति माँ जगत जननी दुर्गा का निवास “अ” में है।

अब एक राम नाम का उच्चारण करने मात्र से इस सब की उपासना हो जाती है, अगर समझने में आ जाए तो सब कुछ छोड़ कर श्री राम को छोड़कर कोई इससे भी बढ़ कर कोई साधन है..?
नही है..!

पद्य पुराण में भगवान शिव पार्वती जी से कहते हैं-
है पार्वती वो मन्द भाग्य पुरुष है जो सम्पूर्ण वेदों का कारण, जो वेदों का प्रणव हैं प्रणव का भी जो करण राम नाम है, ऐसा राम नाम जिससे सारे वेदादि शास्त्र मन्त्र तंत्र यंत्र अनुष्ठान सब जिससे प्रगट हुए हैं ऐसे राम नाम में अनुराग नही रखते हैं प्रेम नही रखते हैं, नाम से विमुख हो कर साधनों में भटकते रहते है वे ही है पार्वती मेरी दृष्टि में महा मूर्ख हैं।

ऐसे श्री राम नाम को छोड़ कर जीव क्यो साधनों में पड़े।
जो सभी अमंगलों का नाश करने वाला है और सम्पूर्ण मंगलो का कारण है देने वाला है इस तो कोई मूर्ख ही होगा जो कामधेनु को छोड़कर अजा को धो ये गा।

  • श्री मलुकपीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी श्री राजेन्द्र दास जी देवाचार्य जी महाराज
    विनय पत्रिका
    पद स. 66
    दिन – 88
    समय – 1.20 मिनट।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading