Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर हुआ शानदार कार्यक्रम

118

“अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर हुआ शानदार कार्यक्रम “

प्रधान संपादक योगेश

द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरुग्राम के कंज्यूमर फोरम के सदस्य प्रोफेसर आरडी कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक प्रियंका धवन ने किया ।प्रतिभागी विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में युवा महोत्सव में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए । तथा युवा महोत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले प्रवक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ वीरेंद्र अंतिल ने कहा कि नृत्य आत्मा की छिपी हुई भाषा है। मुख्य अतिथि डॉ आर डी कौशिक ने कहा की वर्तमान समय में नृत्य की कैरियर के रूप में महत्ता बढ़ गई है। इस अवसर पर महाविद्यालय की उप- प्राचार्या मीनाक्षी गिरी, डॉ मीनाक्षी पांडे, प्रोफेसर लीलमणी गौड़ ,डॉ प्रवीण फोगाट, डॉ सत्यपाल यादव ,डॉ कर्मवीर , प्रो राजकुमार शर्मा, आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे। डॉ मीनाक्षी पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ हुई।

Comments are closed.