Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सरकार आज बताएगी प्रदेश में कितनी बढ़ी प्रति व्यक्ति आय, कितने बढ़े रोजगार के अवसर

15

सरकार आज बताएगी प्रदेश में कितनी बढ़ी प्रति व्यक्ति आय, कितने बढ़े रोजगार के अवसर

विधानसभा में आज प्रस्तुत होगा आर्थिक सर्वेक्षण। कल वित्‍त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे बजट
भोपाल (राज्‍य ब्‍यूरो)। मध्‍य विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। मंगलवार सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद दिवंगत नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, शांतिभूषण, पूर्व राज्यपाल ओपी कोहली, भूतपूर्व विधायक सखाराम देवकरण पटेल, नंदा मंडलोई, नरेन्द्र प्रताप सिंह, जनक लाल ठाकुर, राधेश्याम शर्मा और भगवत भाऊ नागपुरे को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई शिवराज सरकार आज विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी। बुधवार को वित्‍त मंत्री जगदीश देवड़ा 2023-24 के लिए बजट पेश करेंगे।

प्रदेश में पिछले एक साल में प्रति व्यक्ति आय कितनी बढ़ी, यह सरकार आज विधानसभा में प्रस्तुत होने वाले आर्थिक सर्वेक्षण में बताएगी। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि रोजगार के अवसर कितने बढ़े, रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या कितनी है और औद्योगिक विकास की दर क्या रही।

योजना, आर्थिक सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आर्थिक सर्वेक्षण में प्रदेश की आर्थिक स्थिति, राज्य के सकल घरेलू उत्पाद की स्थिति, प्रति व्यक्ति आय, प्रदेश के ऊपर ऋण, कृषि व औद्योगिक विकास, रोजगार के साथ सरकार की प्रमुख योजनाओं की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। प्रचलित भावों के आधार पर प्रदेश में वर्ष 2021-22 में प्रति व्यक्ति आय एक लाख 24 हजार 685 थी। इसमें वृद्धि संभावित है। वहीं, स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयासों के चलते पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या में कमी आ सकती है। निवेश को बढ़ावा देने की सरकार की पहल के कारण नई इकाइयां स्थापित हुईं हैं, जिससे औद्योगिक विकास में गति भी आई है।

बजट में छोटे शहरों के विकास के लिए होगा प्रविधान

प्रदेश के छोटे शहरों में विकास कार्यों को गति देने के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग के लिए अतिरिक्त प्रविधान किया जाएगा। पिछले साल विभाग के बजट में एक प्रतिशत की कमी की गई थी, लेकिन केंद्रीय बजट में छोटे शहरों के लिए विशेष प्रविधान रखा गया है। प्रदेश सरकार इसका उपयोग करेगी।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading