Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

गांधी जयन्ती पर गुरूग्राम में बही शास्त्रीय संगीत की गंगा

18

गांधी जयन्ती पर गुरूग्राम में बही शास्त्रीय संगीत की गंगा
– प्रसिद्ध हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायिका रमा सुंदर रंगनाथन एवं उनकी टीम द्वारा सैक्टर-29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में आयोजित किया गया कार्यक्रम

प्रधान संपादक योगेश

गुरूग्राम । नगर निगम गुरूग्राम, जिला प्रशासन तथा कलाग्राम सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीयसैक्टर-29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायिका रमा सुंदर रंगनाथन एवं उनकी टीम द्वारा अपने गायन के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम का आलम यह रहा कि श्रोताओं के हाथों से तालियां रूकने का नाम ही नहीं ले रही थी। रमा सुंदर रंगनाथन प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका हैं और दिवंगत श्रीमती शांति शर्मा व पंडित तेजपाल सिंह की शार्गिद हैं। वे ऑल इंडिया रेडियो की एक ग्रेड कलाकार हं और उन्होंने एचसीएल, स्पिम मैके, कलाश्री फाऊंडेशन, स्वरांजलि व गुनिजन सभा सहित कई अन्य मंचों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी है। उनकी नवीनतम प्रेरणा शास्त्रीय संगीत के माध्यम से गांधीवादी मूल्यों और उनके चित्रण का अध्ययन है।

उनके साथ सांरगी वादन पंडित भारत भूषण गोस्वामी द्वारा किया गया। पंडित गोस्वामी ने 30 वर्ष से भी अधिक समय तक ऑल इंडिया रेडियो की सेवा की है और उच्च श्रेणी के कलाकारों में उनका नाम शुमार होता है। कार्यक्रम में तबला वादन उस्ताद अख्तर हसन द्वारा किया गया। वे फर्रूखाबाद घराने से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने अपने पिता उस्ताद मेहंदी हसन से प्रशिक्षण लिया है। वे उच्च श्रेणी के अखिल भारतीय कलाकार हैं। कार्यक्रम में गांधी हिन्दुस्तानी साहित्य सभा से विजय कुमार हांडा व कमलजीत सांगवान द्वारा चरखा चलाया गया। कार्यक्रम में श्रोताओं ने विशेष रूप से रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम भजन को सराहा। इसके अलावा, कई अन्य भजन भी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए।

कलाकारों एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के लिए नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा, जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग सहित कलाग्राम सोसायटी के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। विशेषकर स्कूली बच्चे शास्त्रीय गायन से उत्साहित नजर आए।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading