Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

भाजपा के लिये राजनीति साधना है, साधन नहीं : जरावता

16

भाजपा के लिये राजनीति साधना है, साधन नहीं : जरावता

30 सितंबर को प्रत्येक जिले में एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम

एमएलए जरावता ने कहा वह 2075 तक सक्रिय राजनीति करेंगे

संडे को अपने पोलिंग बूथ पर पैतृक गाव कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचें

मोदी के मन की बात सुनी और पंडित दीनदयाल को किया समरण

मौसम अनुकूल होते ही फसल के नुकसान की होगी गिरदावरी

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
भारतीय जनता पार्टी के लिये राजनीति साजन नहीं बल्कि वास्तव में राजनीति साधना है । जिस प्रकार से तपस्या की जाती है, उसी प्रकार से ही राजनीतिक साधना भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं के द्वारा की जा रही है। यह साधना जनहित के कार्यों सहित बिना किसी भेदभाव के विकास को समर्पित है। यह बात पटौदी के एमएलए और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता ने संडे को वेस्ट अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन डॉक्टर नरेंद्र सिंह यादव के आवास पर बातचीत के दौरान कही। इस मौके पर पटौदी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार मुदगिल , सुभाष यादव, सत्य प्रकाश सरपंच, पंकज शील, कृष्ण माजरा, राजेंद्र सेन, रविंदर यादव, विजेंद्र यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

इसी मौके पर एमएलए जरावता ने डा नरेंद्र सिंह यादव के पिता दिल्ली शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त वयोवृद्ध मुख्य अध्यापक कंवर सिंह से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और उनके द्वारा किए गए शिक्षा के हितार्थ कार्यों पर चर्चा करते मार्ग दर्शन प्राप्त किया।  इससे पहले एमएलए एडवोकेट जरावता अपने पैतृक गांव लोकरा में पोलिंग बूथ पर विशेष रूप से पहुंचे । पीएम मोदी के जन्मदिवस से आरंभ हुए सेवा पखवाड़े के तहत पोलिंग बूथ पर ग्रामींणों- कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी । इसी मौके पर उन्होंने भाजपा के संस्थापक सदस्यं रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर भाजपा द्वारा पूर्व निर्धारित आयोजन के तहत पौधारोपण भी किया । इस मौके पर उन्होंने अपने पोलिंग बूथ पर उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि भाजपा की जनहित की नीतियों सहित जनहित में किए जा रहे कार्यों के विषय में सभी को अवगत करवाया जाए।

बाल रोग विशेषज्ञ एवं शिक्षाविद डॉक्टर नरेंद्र सिंह यादव के आवास पर बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वर्ष 2075 तक सक्रिय राजनीति करने का लक्ष्य निर्धारित किया है । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी चाहेगी तो चुनाव भी लड़ने के लिए तैयार हूं और संगठन में जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसे निभाने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं । इसी मौके पर उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत 30 सितंबर को हरियाणा के प्रत्येक जिले में एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी पार्टी नेतृत्व के द्वारा सौंपी गई है ।

यहां बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर नगर निगम के अलावा पटौदी मंडी नगर परिषद के चुनाव एक साथ ही करवाई जाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है । यदि सभी कार्य योजना के मुताबिक हुए तो दिसंबर तक उपरोक्त चारों नगर निगम और नगर परिषद चुनाव संपन्न करवा दिए जाएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा नगर निगम और नगर परिषद के चेयरमैन के पद के लिए पार्टी सिंबल पर ही चुनाव लड़ा जाएगा और इसके लिए आम जनता की राय मूसारी के बाद ही उम्मीदवार का भी चयन किया जाएगा।  उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए बताया कि पटौदी के लिए वर्ष 2041 का मास्टर प्लान पर काम किया जा रहा है । इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी अनुरोध किया गया है कि पटौदी में प्रस्तावित बाईपास को अंग्रेजी के अक्षर ओ की सूरत में बनाया जाए , जिससे कि पटौदी के चारों तरफ नेशनल हाईवे से होकर आवागमन करने वालों को पटौदी का स्वरूप  आसानी से दिखाई दे सकेगा ।

हाल ही में हुई बरसात के कारण बाजरा, ज्वार, कपास सहित सब्जी की फसल के नुकसान की भरपाई के जवाब में उन्होंने कहा कि मौसम अनुकूल होते ही बिना देरी किए फसली नुकसान की गिरदावरी करवाकर जल्द से जल्द पीड़ित और पावर प्रभावित किसानों को फसल बीमा योजना एव हरियाणा सरकार की नीति के अनुसार मुआवजे का भुगतान कराया जाएगा । इसी कड़ी में उन्होंने कहा जिन किसानों के द्वारा बाजरा की बिक्री कर की जा चुकी है , यदि समर्थन मूल्य से कम का भुगतान हुआ है तो भावांतर योजना के तहत नुकसान की भरपाई भी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा 30 सितंबर को एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के आयोजन इस प्रकार से आयोजित किए जाएंगे, जिससे यह साबित हो सके की विविधता में एकता के दम पर प्रदेश और देश एकजुट और अखंड है ।

इसी मौके पर डॉक्टर नरेंद्र सिंह यादव तथा एमएलए एडवोकेट के बीच पटौदी क्षेत्र में शिक्षा जगत में आमूलचूल परिवर्तन सहित युवाओं को रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध करवाने पर भी गंभीरता के साथ चर्चा हुई । उन्होंने कहा आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है । विपक्ष के पास कोई मुद्दा बाकी ही नहीं बचा और नं ही विपक्ष में इतनी एकता और एकजुटता है जो भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनीतिक चुनौती प्रस्तुत कर सके।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading