Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

WPL में बेंगलुरु की पहली जीत यूपी को 5 विकेट से हराया,

12

WPL में बेंगलुरु की पहली जीत:यूपी को 5 विकेट से हराया, कनिका की कमाल पारी; पेरी ने लिए तीन विकेट

मुंबई 16 मार्च
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में पहली जीत हासिल की है। टीम ने यूपी वारियर्ज को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने लीग के प्ले ऑफ में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं।

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बुधवार रात बेंगलुरु ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेरिस-दीप्ति की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर 135 रन बनाए। 136 रनों का टारगेट बेंगलुरु ने 18 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।

कनिका आहूजा ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। हीथर नाइट ने 24 रन का योगदान दिया।

दीप्ति शर्मा को दो सफलताएं मिलीं। ग्रेस हेरिस, सोफी एक्लेस्टन और देविका वैद्य को एक-एक विकेट मिला।

सबसे पहले देखिए बेंगलुरु-यूपी मैच का ब्रीफ स्कोर

कनिका-रिचा की अर्धशतकीय साझेदारी
कनिका आहूजा (46 रन) और रिचा घोष (31 रन) ने 5वें विकेट के लिए 46 गेंद पर 60 रनों की उपयोगी साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया। इससे पहले, बेंगलुरु ने 60 पर चार विकेट गंवा दिए थे।

बेंगलुरु की टॉप-3 बल्लेबाज जल्दी लौटीं
बेंगलुरु का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। ओपनर सोफी डिवाइन (14 रन) के बाद कप्तान स्मृति मंघाना शून्य पर आउट हो गईं। फिर एलिसा पेरी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

ऐसे गिरे बेंगलुरु के विकेट

पहला : सोफी डिवाइन को ग्रेस हेरिस ने पहले ओवर की छठी बॉल पर मैक्ग्रा के हाथों कैच कराया। डिवाइन बड़ा शॉट खेलना चाहती थीं, लेकिन बाउंड्री पर पकड़ी गईं।
दूसरा : दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर दीप्ति शर्मा ने स्मृति मंधाना को बोल्ड कर दिया। मंधाना क्रॉस बल्ले से बड़ा हिट करना चाहती थीं, लेकिन चूक गईं।
तीसरा : 7वें ओवर की पहली बॉल पर पेरी सोफी एक्लेस्टन को कैच दे बैठीं। उन्हें देविका वैद्य ने आउट किया।
चौथा : दीप्ति शर्मा ने हीथर नाइट को किरण नवगिरे के हाथों कैच कराया।
पांचवां : 17वें ओवर की चौथी बॉल पर एक्लेस्टन ने कनिका आहूजा को बोल्ड कर दिया।
यहां से देखिए यूपी की पारी…

ग्रेस-दीप्ति की अर्धशतकीय साझेदारी, यूपी ने बनाए 135 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने 31 रन पर 5 विकेट गंवा दिया थे। ऐसे में मिडिल ऑर्डर पर खेलने आईं ग्रेस हेरिस (32 बॉल पर 42 रन) और भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (19 बॉल पर 22 रन) ने मिलकर स्कोर 100 पार पहुंचाया। दोनों के बीच 42 बॉल पर 69 रनों की साझेदारी हुई। किरण नवगिरे ने भी 22 रन का योगदान दिया।

बेंगलुरु की एलिस पेरी को तीन सफलताएं मिलीं, जबकि सोफी डिवाइन और आशा शोभना को दो-दो विकेट मिले।

यूपी का टॉप ऑर्डर फ्लॉप
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी यूपी की टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। टीम की टॉप-4 में से तीन बल्लेबाज 5 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सकीं, जबकि किरण नवगिरे 22 रन ही बना सकीं। टीम ने 31 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।

किरण ने 26 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली। उन्होंने दो चौके भी जमाए।
किरण ने 26 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली। उन्होंने दो चौके भी जमाए।
ऐसे गिरे यूपी के विकेट…

पहला : मैच की दूसरी ही बॉल पर सोफी डिवाइन ने देविका वैद्य को LBW कर दिया।
दूसरा : पहले ओवर की आखिरी बॉल पर डिवाइन ने हीली को मिडऑन पर आशा के हाथों कैच कराया।
तीसरा : दूसरे ओवर की छठी बॉल पर शट ने मैक्ग्रा को रिचा घोष के हाथों कैच कराया।
चौथा : 7वें ओवर की दूसरी बॉल पर आशा ने किरण को नवगिरे को विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों कैच कराया।
पांचवां : सिमरन शेख को आशा ने नौवें ओवर की पहली बॉल पर कनिका आहूजा के हाथों कैच कराया।
छठा : 16वें ओवर की पहली बॉल पर पेरी ने दीप्ति शर्मा को श्रेयांका पाटिल के हाथों कैच कराया।
सातवां : 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर पेरी ने हेरिस को रिचा घोष के हाथों कैच कराया।
आठवां : एलिस पेरी ने श्वेता सेहरावत को बोल्ड कर दिया।
नौवां : अंजलि को श्रेयांका ने कनिका आहूजा के हाथों कैच कराया।
दसवां : 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर सोफी एक्लेस्टन रन आउट हो गईं।
फोटोज में देखिए यूपी-बेंगलुरु मैच का रोमांच

विकेट सेलिब्रेट करती दीप्ति शर्मा, एलीसा हेली और ग्रेस हेरिस।
शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटती बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना।

मीगन शट ने अपने पहले ओवर में ताहलिया मैक्ग्रा को चलता कर दिया।

सोफी डिवाइन ने यूपी के दोनों ओपनर्स को पवेलियन की राह दिखाई।

दोनों टीमों में एक-एक बदलाव
दोनों ही टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी हैं। यूपी ने शबनीम इस्माइल की जगह ग्रेस हेरिस को टीम में जगह दी है, जबकि बेंगलुरु में कनिका की वापसी हुई है। प्रीति को बाहर किया गया है।

बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन​​​​
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाइट, रिचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयांका पाटिल, दिशा कसत, मीगन शट, सोभना आशा, रेणुका सिंह, कनिका आहूजा।

यूपी वॉरियर्ज: एलिसा हीली (कप्तान), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ग्रेस हेरिस, ताहलिया मैक्ग्रा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading