Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

जी ए वी स्कूल मे हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

29,626

जी ए वी स्कूल मे हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

प्रधान संपादक योगेश

गुरूग्राम के जीएवी स्कूल मे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने महापुरुषों अभिनेताओं सहित विभिन्न पात्रों की ड्रेस पहनकर अपना अपना जलवा दिखाया। कुछ बच्चों ने अपनी वेशभूषा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और जल के महत्व का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राएं व समस्त स्कूल स्टाफ मौजुद रहा ।

इस पर स्कूल के मालिक धर्मेन्द्र कोशिक ने बताया कि प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य बच्चों की कलात्मक व रचनात्मक प्रतिभा का विकास करना है। इससे बच्चों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है। बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा उभरती है जो उनके समग्र विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य की नींव विद्यालय के प्रांगण में ही रखी जाती है इस पर कहा कि  बच्चे मन के सच्चे होते हैं बच्चों के कोमल मन पर हम जैसा आवरण पहनाएंगे वे वैसा ही आवरण पहनकर समाज के सम्मुख प्रस्तुत होंगे। ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में खेलों के द्वारा कर के सीखने की क्षमता का विकास होता है। यह बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक है।

Comments are closed.