पटौदी में बनेगा श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला व मीडिया सेंटर : डॉ इन्दु बंसल
पटौदी में बनेगा श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला व मीडिया सेंटर : डॉ इन्दु बंसल
पत्रकारों की समस्याओं व लंबित मांग के बारे विचार विमर्श कर लिखित सुझाव लिए
सभी पत्रकारों की समस्याओं पर विचार विमर्श कर सरकार के सामने रखा जाएगा
श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने पटौदी में वितरित किये पहचान पत्र व वाहन पास
फतह सिंह उजाला
पटौदी। श्रमजीवी पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिये आवाज बुलंद करने वाले श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने पटौदी में संघ की इकाई के सभी पत्रकार साथियों को पहचान पत्र व वाहन पास वितरित किये। संघ की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल जैन की अध्यक्षता में पटौदी के निजी सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में पटौदी इकाई के सभी पत्रकार सदस्यों को संघ का पहचान पत्र व वाहन पास वितरित किये गए।
इस अवसर पर संघ की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ बंसल ने कार्यक्रम में उपस्थित पटौदी के सभी पत्रकारों से उन की समस्याओं व लंबित मांग के बारे विचार विमर्श कर लिखित में सुझाव भी लिए।
डॉ बंसल ने कहा इसी तरह सम्पूर्ण हरियाणा के पत्रकारो से विचार विमर्श कर लिखित में सुझाव लिए जाएंगे। इन सुझावों पर मंथन कर एक प्रदेशस्तरीय मांग पत्र तैयार कर हरियाणा सरकार को सौंपा जाएगा व जमीनी स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं से अवगत करवाया जाएगा। डॉ बंसल ने कहा कि इस अभियान के तहत श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की सभी जिला इकाइयों से जुड़े सभी पत्रकारों को संघ का पहचान पत्र व वाहन पास दिया जाएगा।
साथ ही सभी पत्रकारों की समस्याओं पर विचार विमर्श कर उन्हें सरकार के सामने रखा जाएगा।
श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा पत्रकार हितों में समर्पित
डॉ बंसल ने कहा श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा बहुत जल्द पटौदी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला कार्यकाल व मीडिया सेंटर बनाएगा। जिस के लिये संघ की पटौदी इकाई के अध्यक्ष नरेश शर्मा के नेतृत्व में पटौदी इकाई ने प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की पटौदी इकाई अध्यक्ष नरेश शर्मा, पूर्व महासचिव फतह सिंह उजाला, उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक, प्रिंट मीडिया प्रभारी राधे पंडित, वासुदेव यादव के साथ संघ की पटौदी इकाई के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे ।
