Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

स्कूलों में साइबर एक्सपर्ट छात्रों को साइबर लॉ से संबंधित जानकारी देंगे

20

स्कूलों में साइबर एक्सपर्ट छात्रों को साइबर लॉ से संबंधित जानकारी देंगे

जयपुर
देशभर में साइबर क्राइम बढ़ रहा है। ऑनलाइन हो रहे फ्रॉड के चलते सीबीएसई ने अपने साइबर सेफ्टी व सिक्योरिटी पर पाठ्यक्रम जारी किया है। इसे 5 हिस्सों में बांटा गया है। इनमें छात्रों व स्कूलों को खतरों की पहचान, सुरक्षा और पता लगाने के उपाय, संवेदनशील डाटा की रक्षा, साइबर सुरक्षा से उबरने के लिए प्रतिक्रिया व स्टेकहोल्डर्स को शिक्षित करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

टीचर्स को किया जाएगा ट्रेन

सीबीएसई के सिटी कॉर्डिनेटर अशोक वैद ने बताया कि जागरूकता की कमी की वजह से रोजाना साइबर क्राइम हो रहा है। सोशल मीडिया हमारे जीवन से कहीं नहीं जाने वाला, लेकिन अगर छात्रों को शुरू से इसके बारे में नहीं बताया जाएगा तो ऐसे क्राइम और अपनी जगह बनाएंगे। ऐसे में इस पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके चलते जयपुर के स्कूल टीचर्स को ट्रेन किया जाएगा। वहीं छात्रों के लिए क्लासेज होंगी, जिसमें बतौर एक्सपर्ट पुलिस ऑफिसर्स व गवर्नमेंट ऑफिशियल्स को बुलाया जाएगा, जो सभी को उदाहरण सहित समझाएंगे। यह दोबारा स्कूल खुलते ही आयोजित होगा।

ऐसे बरतें सावधानीखतरों की पहचान कैसे करें

स्क्रीन गायब हो जाना। प्रोग्राम क्रैश की परेशानी। डेस्कटॉप पर बिना डाउनलोड करें नए आइकॉन नजर आना।

सुरक्षा और पता लगाने के उपाय

अच्छे फायरवॉल पर इन्वेस्ट करें। लाइसेंस्ड सॉफ्टवेयर का हो इस्तेमाल। ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर व ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने का विकल्प ऑन कर रखें।

संवेदनशील डेटा की रक्षा

महत्वपूर्ण जानकारी को सिस्टम के सी ड्राइव पर न सेव करें। मोबाइल नंबर, आधार नंबर का ऑफ साइट लोकेशन पर बैक अप रखें।

साइबर क्राइम की वजह जानें

घटना कैसे हुई, आईटी या ओटी में किस हिस्से पर सबसे ज्यादा असर हुआ है। वजह को जानने की कोशिश करें। साइबर सिक्योरिटी से संबंधित नियम और स्कूलों को क्या करना है और क्या नहीं, के बारे में बताएं।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading