Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

एमएलए जरावता सहित चेयरमैन सहगल ने सीएम का किया अभिनंदन

23

एमएलए जरावता सहित चेयरमैन सहगल ने सीएम का किया अभिनंदन

राव इंद्रजीत समर्थक हेलीमंडी चेयरमैन सुरेश यादव टीम ने बनाई दूरी

अंग्रेज गवर्नर हेली का नाम हटाने की मांग कई वर्षो के बाद हुई पूरी

आजादी के अमृत महोत्सव पर गुलामी के प्रतीक नाम से मिली आजादी

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने तथा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर अंग्रेजी हुकूमत के गवर्नर हेली के नाम से मुक्ति दिलाए जाने पर पटौदी क्षेत्र के लोगों के द्वारा मंगलवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर का पगड़ी पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया । पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता के नेतृत्व में पटोदी नगर पालिका चेयरमैन, पार्षद तथा अन्य समर्थक सीएम मनोहर लाल खट्टर का विशेष रूप से अभिनंदन करने के लिए गुरुग्राम पहुंचे। इस दौरान जो खास बात रही वह यह थी कि इस पूरे कार्यक्रम से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक हेली मंडी नगर पालिका चेयरमैन और उनकी टीम के सदस्यों के द्वारा दूरी बनाए रखी गई । हालांकि इस बात का पुष्टि नहीं हो सकी कि सीएम के अभिनंदन के लिए राव समर्थक हेली मंडी पालिका चेयरमैन और उनकी टीम को भी अभिनंदन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था या नहीं !

जानकारों के मुताबिक इस बात की संभावना नहीं के बराबर है की पटौदी मंडी नगर परिषद के गठन पर गुरुग्राम पहुंचे औैर मंगलवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर का पटौदी और हेली मंडी नगर पालिका के प्रबुद्ध ग्रामीणों के द्वारा अभिनंदन किया जाने के विषय में कोई जानकारी ही ना हो। यह बात किसी से छिपी नहीं रह सकी है कि एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता के कार्यकाल के दौरान अभी तक पटौदी और हेली मंडी नगर पालिका क्षेत्र में जितने भी विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास हुए हैं , पटौदी नगर पालिका में पटौदी नगर पालिका चेयरमैन और पटौदी नगर पालिका प्रशासन के द्वारा एमएलए जरावता के हाथों ही अधिकांश यह कार्य संपन्न करवाया गया । इसके विपरीत हेली मंडी नगर पालिका क्षेत्र में एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता के अभी तक के कार्यकाल के दौरान मुश्किल से तीन या चार कार्यक्रम ऐसे रहे होंगे , जब उन्हें व्यक्तिगत रूप से किसी शिलान्यास व उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया ।

मंगलवार को पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता की अगुवाई में गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सीएम मनोहर लाल खट्टर का पटौदी क्षेत्र की जनता की तरफ से पटौदी मंडी नगर परिषद बनाया जाने पर यादगार और शानदार अभिनंदन किया गया। इस मौके पर पटौदी पालिका चेयरमैन चंद्रभान सहगल, वाइस चेयरमैन जर्मन सैनी, मनोज जनौला, प्रदीप जनौला, दयाराम मिलकपुर, कृष्ण मंडल अध्यक्ष पटौदी, अभय चौहान मंडल अध्यक्ष हेली मंडी, देवेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष मानेसर, जोगिंदर चौहान जटोली, पंकज परमार जाटोली, रवि चौहान जटोली, श्रीपाल चौहान जटोली, मनोज गोयल हेली मंडी, पवन सरपंच खानपुर, सरजीत नरहेडा, अशोक नरेड़ा, अमित सरपंच रामपुर, राधेश्याम मक्कड़ पार्षद, अनिल पार्षद, सतीश लोकरा, रामचंद्र भारद्वाज पार्षद, पी एल वर्मा हेली मंडी, प्रदीप जैलदार राजपुरा, रामनिवास दौलताबाद, साधू सिंह एजीएम, मनोज नाहरपुर, प्रवीण मानेसर, सुंदर सरपंच सिकंदरपुर, प्रदीप सरपंच नौरंगपुर, दयाराम चेयरमैन बार गुज्जर, संजय फिल्बी, कैलाश लोकरा, यशपाल फरीदपुर, पम्मी मेहचाना, सतीश दाबोदा, कृष्ण प्रधान राजपुरा, शशी प्रधान, धर्मेंद्र महामंत्री पाटोदी , अशोक शर्मा पार्षद, हरभगवान खुराना पार्षद, रविंद्र जागीरदार पार्षद, रिंकू पार्षद, जाहिद कुरैशी पार्षद, प्रवीण पार्षद, रिंकू पार्षद व अन्य मौजूद रहे।

आजादी के 75 वर्ष बाद गुलामी के प्रतीक ‘हैली‘ नाम से मुक्ति दिलाने पर पटौदी क्षेत्र के लोगों ने एमएलए एडवोकेट जरावता  के साथ सीएम खट्टर का आभार जताया। पटौदी विधानसभा क्षेत्र के लोग सीएम का आभार व्यक्त करने गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह पहुंचे और उन्होंने सीएम को पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
हरियाणा सरकार ने पटौदी नगर पालिका तथा हेलीमंडी नगर पालिका (राजस्व संपदा जाटौली) तथा आसपास के 10 गांवों को मिलाकर नगर परिषद, पटौदी -मंडी बनाने की घोषणा की है और इसका नामकरण पटौदी मंडी नगर परिषद् कर दिया है। इस पर पटौदी क्षेत्रवासियों ने अपने एमएलए सत्यप्रकाश जरावता के साथ सीएम का आभार जताया और कहा कि ‘हैली‘ नाम से आखिरकार हमें मुक्ति मिल ही गई है। लोगों का कहना था कि हेली एक अंग्रेज गवर्नर था। इस संबंध में शहरी स्थानीय निकाय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार गांव नरहेड़ा, जनौला, रामपुर, छावन, मिल्कपुर, मिर्जापुर, मुबारकपुर, देवलावास, हेड़ाहेडी तथा खानपुर इस नए नगर परिषद, पटौदी-मंडी का हिस्सा होंगे। गौरतलब है कि लोगों का कहना था कि हेली एक क्रूर अंग्रेज गवर्नर था। उसके नाम से नगर का नाम उचित नहीं है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading