Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

तीनों सेनाओं में कितने पद खाली हैं? जानकर उम्मीदवारों का दिल टूट जाएगा

9

तीनों सेनाओं में कितने पद खाली हैं? जानकर उम्मीदवारों का दिल टूट जाएगा

भारत की तीनों सशस्त्र सेनाओं में 1.55 लाख पद लाखी हैं. इनमें 1.36 लाख खाली पद सिर्फ भारतीय सेना में हैं. सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी. लिखित जवाब में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सशस्त्र बलों में अफसरों की कमी और इसकी रोकथाम के उपायों पर लगातार नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि सेना में शामिल होने के लिए यूथ आगे आए, इसके लिए भी कई कदम उठाए गए हैं.

भट्ट ने कहा कि भारतीय सेना में 8,129 अफसरों की कमी है, जिसमें आर्मी मेडिकल कॉर्प्स और आर्मी डेंटल कॉर्प्स शामिल हैं. इलके अलावा 509 खाली पद मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एनएनएस) और 1,27,673 पद जेसीओ और अन्य रैंकों पर भी रिक्त हैं. मंत्री ने कहा, सेना की तरफ से नौकरी पर रखे जाने वाले नागरिकों के ग्रुप ए में 252 पद खाली हैं. ग्रुप बी में 2,549 और ग्रुप सी में 35,368 पद खाली हैं.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading