Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

महंगाई की मार! Amul के बाद अब पराग का दूध भी दो रुपये प्रति लीटर महंगा

37

2022 का तीसरा महीना यानि 1 मार्च कई अहम बदलाव हुए हैं। जिसका आम जिन्दगी पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। आज से जहां अमूल दूध 2 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। वहीं कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 105 रुपये तक का इजाफा हुआ है। मार्च महीने के पहले दिन आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है.। अमूल के बाद एक और कंपनी ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है।. डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने मंगलवार को दूध के रेट्स बढ़ाने का ऐलान किया है. आपको बता दें कंपनी ने एक मार्च से गोवर्धन ब्रांड के गाय के दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है।.


डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने गोवर्धन ब्रांड के गाय के दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी आज यानी मंगलवार से लागू हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद गोवर्धन गोल्ड मिल्क की कीमत 48 रुपये से बढ़कर 50 रुपये हो गई है । गोवर्धन गोल्ड दूध की कीमत अब 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50 रुपये हो जाएगी। दूध एक मार्च से देशभर में दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया।
टोंड मिल्क गोवर्धन फ्रेश की कीमत अब 46 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 48 रुपये हो गई है. पराग मिल्क फूड्स के अध्यक्ष देवेंद्र शाह का कहना है कि बिजली, पैकेजिंग, रसद और पशु चारा की लागत में बढ़ोतरी की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.अमूल ने 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की

दूध और दुग्ध उत्पादों की दिग्गज कंपनी अमूल ने सोमवार को मेट्रो बाजार- दिल्ली एनसीआर, अहमदाबाद, मुंबई और कोलकाता के लिए दूध की दरों में मंगलवार से दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. गौरतलब है कि यह दूसरी बार है, जब ब्रांड इस वित्तवर्ष में अपनी दरों में बढ़ोतरी कर रहा है. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के मुताबिक, इन चारों शहरों में फुल क्रीम दूध की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 60 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.


अहमदाबाद में टोंड दूध 46 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 48 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा, जबकि दिल्ली एनसीआर, मुंबई और कोलकाता में कीमत 50 रुपये प्रति लीटर होगी.डर्ड डबल टोंड अहमदाबाद में 42 रुपये प्रति लीटर, जबकि दिल्ली एनसीआर और कोलकाता में 44 रुपये प्रति लीटर होगा. मानक दूध अहमदाबाद और कोलकाता में 54 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा. इसी तरह, अमूल गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपये प्रति आधा लीटर, अमूल ताजा की कीमत 24 रुपये प्रति आधा लीटर होगी, जबकि अमूल शक्ति की कीमत अब 27 रुपये प्रति आधा लीटर होगी. यह कहते हुए कि यह उपभोक्ता द्वारा दूध उत्पादकों को भुगतान किए गए प्रत्येक रुपये का 80 पैसे देता है, जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा कि ऊर्जा, पैकेजिंग, रसद, पशु आहार लागत और उत्पादन की कुल लागत में में वृद्धि के कारण मूल्यवृद्धि हो रही है.।


बात करे तो उत्पादन लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए हमारे सदस्य संघों ने भी किसानों से प्राप्त दूध की कीमत 35 रुपये से 40 रुपये प्रति किलो तक बढ़ा दी है,। जो पिछले वर्ष की तुलना में 5 प्रतिशत से अधिक है।. इससे पहले अमूल ब्रांड के तहत दूध और दूध उत्पादों की मार्केटिंग करने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ ने सोमवार को कहा था कि दूध की कीमतों में मंगलवार से दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी।.मौजूदा साल की बात करे तो वर्ष में यह दूसरी बार है, जब दूध के दाम बढ़ाए गए हैं. इससे पहले जून 2021 में दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे.।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि पराग मिल्क फूड्स के अलावा देश की कई अन्य कंपनियां भी दाम बढ़ा सकती है. मदर डेयरी भी जल्द दाम बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।


अर्थव्यवस्था में 4 फीसदी हिस्सेदारी के साथ डेयरी क्षेत्र सबसे बड़ा इकलौता कृषि कॉमोडिटी है.। 2019-20 में लगभग 188 मिलियन मीट्रिक टन उत्पादन के साथ भारत विश्व स्तर पर दूध का सबसे बड़ा उत्पादक है. भारतीय दूध उत्पादन 2025 तक 270 मिलियन मीट्रिक टन तक बढ़ने की उम्मीद है.। भारत डेयरी उत्पादों के निर्यात के मामले में वर्ष 2020-21 के दौरान 54,762.31 मीट्रिक टन था. रुपये के हिसाब 1,491.66 करोड़ यानी 201.37 मिलियन डॉलर का कारोबार हुआ.।
2020-21 में जिन देशों को प्रमुख रूप से डेयरी उत्पादों का निर्यात किया गया, उनमें से यूएई, बांग्लादेश और अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देश थे.। यूपी में मवेशियों की जीवनशैली के पैटर्न में कई बदलाव किए गए हैं. स्वास्थ्य प्रति जागरूकता भारत में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए सबसे अहम है. इसके अलावा, सरकारी पहलों और कार्यक्रमों ने भी इस क्षेत्र में मदद कर इस उद्योग को और विस्तार दिया है.।
मिल्क कंपनियों ने मौजूदा वित्त वर्ष में दूसरी बार दूध की कीमतों में इजाफा किया है. इससे पहले जून 2021 में भी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.

  1. दूध 2 रुपये लीटर तक महंगा
    अमूल ने देशभर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। कीमतों में इस बढ़ोतरी के बाद अब आज 1 मार्च से अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजार में अमूल गोल्ड की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर और अमूल शक्ति का दाम 56 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।
  2. कमर्शियल सिलेंडर 105 रुपये महंगा
    कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढोतरी की गई है। 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च यानी आज से अब दिल्ली में 1907 रुपये के बजाय 2012 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में अब 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये में मिलेगा जबकि, मुंबई में इसकी कीमत अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है। 3. पराग का दूध भी 2 रुपये प्रति लीटर महंगा
    डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड (च्ंतंह डपसा थ्ववके स्जक) ने गोवर्धन ब्रांड के गाय के दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी आज यानी मंगलवार (1 मार्च) से लागू हो गई है।
  3. इंडिया पोस्ट वसूलेगा ज्यादा चार्ज

यानी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने अपने डिजिटल सेविंग्स अकाउंट के लिए क्लोजर चार्जेस लेना शुरू कर दिया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने अपने डिजिटल सेविंग्स अकाउंट के लिए क्लोजर चार्जेज लेना शुरू कर दिया है। अगर आपका इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में बचत खाता है तो आपको 150 रुपये का भुगतान करना होगा और इस पर जीएसटी अलग से देना होगा। बता दें कि ये चार्ज आज से तो नहीं लेकिन चार दिन बाद यानी 5 मार्च 2022 से लागू कर दिया जाएगा।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading