Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

विद्यार्थी के जीवन में लक्ष्य का होना जरूरी: एडीसी विश्राम

31,112

विद्यार्थी के जीवन में लक्ष्य का होना जरूरी: एडीसी विश्राम

बाल महोत्सव एडीसी ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ’

विजेताओं के बीच 29 अक्तूबर तक प्रतियोगताओं का होगा आयोजन’

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । हरियाणा बाल कल्याण परिषद के तत्वाधान में आयोजित की जा रही मंडल स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता के दूसरे दिन एडीसी विश्राम कुमार मीणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम सिविल लाइन स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें गुरुग्राम मंडल के तीनों जिले गुरुग्राम,रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ में जिला स्तरीय बाल महोत्सव में विजेता रहे सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे इस महोत्सव में भाग ले रहे हैं।

मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित एडीसी विश्राम कुमार मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी के जीवन में लक्ष्य का होना जरूरी है। लक्ष्य निर्धारण के उपरान्त उसकी प्राप्ति के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान अवश्य देना चाहिए। विद्यार्थी जीवन में आयोजित प्रतियोगताओं में यदि ईमानदारी से प्रयास किए जाए तो आगामी जीवन की सभी प्रतियोगतायें आपको सरल लगेगी। प्रतियोगतायें आपको मानसिक मजबूती प्रदान करने के साथ ही आपके जीवन मे लक्ष्य निर्धारित करने में सहायक सिद्ध होती है। महोत्सव के दूसरे दिन उपरोक्त तीनों जिलों में समूह नृत्य में  तीसरे स्थान व एकल नृत्य में दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे विजेताओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, कार्यक्रम अधिकारी अनिल दहिया, कल्याणी, रश्मि, पूजा मालिक, शकुंतला ढुल सहित परिषद का पूरा स्टाफ व विभिन्न स्कूलों के अध्यापकगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Attachments area

Comments are closed.