Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

तीसरे पॉलीक्लीनिक की लांचिंग कर गोयल बंधुओं ने जीता सबका दिल  

6

तीसरे पॉलीक्लीनिक की लांचिंग कर गोयल बंधुओं ने जीता सबका दिल  
-भव्य समारोह में हुई कैनविन फाउंडेशन के तीसरे पॉलीक्लीनिक की शुरुआत
-गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क में शुरू किया गया यह तीसरा पॉलीक्लीनिक

-केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह ने कैनविन के काम को सराहा

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। कैनविन फाउंडेशन ने गुरुग्राम में अपने तीसरे पॉलीक्लीनिक की स्थापना कर शहर के लोगों की सेहत सुधारने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया। कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व सह-संस्थापक नवीन गोयल ने अपनी माता जी स्वर्गीय श्रीमती अंगूरी देवी की तीसरी पुण्यतिथि पर यह पॉलीक्लीनिक लाइन पार राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में शुरू किया है।
इसकी शुरुआत के मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह डिजिटल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े, वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह और भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यक्रम में शिरकत करके कैनविन फाउंडेशन के प्रयासों को सराहा। मंच संचालन कवि दिनेश रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम में पहुंचे अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर ङ्क्षसह का पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जनता से कहा कि गुरुग्राम की सेहत सुधारने का मिशन लेकर हम चले हैं। इस मिशन में आप सबका साथ चाहिए। कार्यक्रम में भजन गायक धर्मबीर शर्मा ने माता अंगूरी देवी जी के जीवन पर भजन में सुनाया कि-थी एक सती साध्वी नारी-हो गई ईश्वर नै न्यारी, सारे जगत मैं कर गी काम महान-अंगूरी देवी संत समान। रागनी गायक बाली पंडित ने यहां लोगों का मनोरंजन किया।  
माता की बीमारी ने दी जनसेवा की शिक्षा: नवीन गोयल
नवीन गोयल ने भावुक होते हुए कहा कि उनकी माता जी तीन साल तक कैंसर से ग्रसित रही। भगवान ना करके किसी को कैंसर जैसी बीमारी हो। उन्हें माता जी ने कहा था कि हम तो इलाज करा लेंगे, उन गरीबों का क्या होगा जिनके घर में रोज कमाकर खाना होता है। मां का संदेश था कि कोई ऐसा काम करो कि गरीबों को सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। कैनविन के माध्यम से इसकी शुुरुआत की। नवीन गोयल ने हाथ उठवाकर एक-एक पेड़ लगाने की जनता से अपील की। ज्यादा लगाएं तो और भी बढिय़ा। उन्होंने कहा कि कपड़े के थैले उपयोग करेंगे। वाटर लेवल सुधारने को पानी की बचत करेंगे। सब सफाई रखें। गुरुग्राम को देश में सफाई के मामले में इंदौर की बराबरी करनी है। टॉप के दस शहरों में अपने शहर को लेकर आएंगे।
नवीन गोयल की तीन मांगों पर इंद्रजीत की मुहर  
नवीन गोयल ने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समक्ष राजेंद्रा पार्क क्षेत्र की तीन मांगों को रखा। भीमगढ़ खेड़ी में शमशान घाट है, वह लाइनपार है। वहां तक जाने में राजेंद्रा पार्क के लोगों को दिक्कत होती है। इसलिए यहां पर फुटओवर ब्रिज या अंडरपास बनवाएं, ताकि लोगों को सहूलियत हो सके। शिक्षा के लिए क्षेत्र में तीन प्राथमिक विद्यालय हैं। इसलिए यहां पर माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का निर्माण कराया जाए। यहां कई कालोनियों के नाम गार्डन से हैं, लेकिन यहां पर कोई पार्क नहीं है। नगर निगम की चार एकड़ की जमीन यहां पर है। कुछ प्राइवेट बिल्डर की जमीन है। वहां पर पार्क बनवाएं। इन तीनों मांगों पर राव इंद्रजीत ने मुहर लगाते हुए इनको पूरा कराने का आश्वासन दिया। दो मांगों को नगर निगम व एक को रेलवे से पूरा कराएंगे।
कार्यक्रम में इन महानुभावों ने की शिरकत  
इस अवसर पर आरएसएस के महानगर संघचालक जगदीश ग्रोवर, विहिप जिला अध्यक्ष जगदीश,  यशपाल सहरावत जिला महामंत्री विहिप, मेयर मधु आजाद, बोधराज सीकरी, कमांडर उदयवीर सिंह, डा. अशोक दिवाकर, मानव आवाज संस्था के संयोजक एडवोकेट अभय जैन, संदीप देसवाल प्रदेश प्रमुख एनआरआई सेल, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट अत्तर सिंह संधू, पर्यावरण संरक्षण विभाग गुरुग्राम के संयोजक एवं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य प्रवीण अग्रवाल, पर्यावरण संरक्षण विभाग गुरुग्राम के सह-संयोजक ईशु वाल्मीकि, मनोहर नगर आरडब्ल्यूए प्रधान ललित क्रांतिकारी, पार्षद योगेंद्र सारवान, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, वैश्य समाज महिला विंग की महामंत्री आशा गोयल, सुधीर कलसन, हरकेश प्रधान फिरोजगांाधी कालोनी, धर्मेंद्र बजाज वरिष्ठ भाजपा नेता, उद्योगपति जेएन मंगला, आटो यूनियन से योगेश शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योगिता धीर, एडवोकेट राजकुमार कथूरिया, उद्योगपति मंगला, डीटीपी वेदप्रकाश सहरावत, मनीष मित्तल सचिव भाजपा, राजेंद्र प्रधान धोबी समाज एवं महामंत्री ओबीसी मोर्चा, मंथन जन सेवा समिति के संस्थापक आरपी चौहान, बीजेपी एससी मोर्चा जिला महामंत्री नरेश नीमवाल नंबरदार, सतीश तायल, संजय प्रधान पार्षद, अजीत यादव अध्यक्ष सरपंच एसो. गुरुग्राम, धर्मबीर डागर प्रधान आरडब्ल्यूए सेक्टर-9, उदयवीर यादव प्रधान सेक्टर-10 आरडब्ल्यूए, संजीव अग्रवाल प्रधान आरडब्ल्यूए सेक्टर-14, अनिल गुप्ता प्रधान सेक्टर-15 आरडब्ल्यूए, ओपी यादव प्रधान सेक्टर-45 आरडब्ल्यूए, सुभाष सिंगला सेक्टर-31, डा. आरके यादव अध्यक्ष मेफिल्ड गार्डन, एडवोकेट अल्का दलाल,  पवन जिंदल प्रधान दौलताबाद इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन, अनुज सहरावत एडवोकेट सुखराली, कविता चौहान, वैशाली तोमर बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, बाली पंडित, देवेंद्र, राजेंद्र प्रधान धोबी समाज, विजय अग्रवाल ग्रीवेंस कमेटी सदस्य, पूर्वांचल प्रकोष्ठ से राजेश सिंह, अभय राव, पूर्वांचल समाज प्रधान कुशवाहा समेत अनेक समाज के अग्रणी लोग मौजूद रहे।    

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading