Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

3 लाख 61 हजार 221 नागरिकों को मार्च तक 5 किलो मुफ्त गेहूं

9

3 लाख 61 हजार 221 नागरिकों को मार्च तक 5 किलो मुफ्त गेहूं

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वितरण किया जा रहा

नरेंद्र मोदी द्वारा समाज के आर्थिक पिछड़े, गरीब तबके के लिए योजना

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। 
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछले वर्ष अप्रैल माह से दिए जा रहे 05 किलों मुफ्त गेहूं योजना का विस्तार करते हुए केंद्र सरकार ने अब इसे मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है। योजना का विस्तार होने से जिला गुरुग्राम के  82 हजार 563 राशन कार्ड के 03 लाख 61 हजार 221 पात्र सदस्यों को पुनः इसका सीधा लाभ मिलेगा।

डीसी डॉ यश गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े व गरीब तबके को ध्यान में रखकर शुरू की गई यह योजना पिछले वर्ष अप्रैल माह में केवल तीन माह के लिए शुरू की गई थी। लेकिन परिस्थितियों का आंकलन करते हुए इसे विभिन्न किस्तों में मौजूदा नवंबर माह तक बढ़ाया गया था। जिसे अब फिर से विस्तार देते हुए अगले वर्ष मार्च महीने तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त योजना के तहत वर्णित राशन कार्ड धारक राज्य सरकार द्वारा नियमित रूप से वितरित किये जा रहे राशन के साथ साथ इस योजना के तहत पात्र है जिसके तहत राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलोग्राम गेहूं मुफ्त दिया जा रहा है।

डॉ गर्ग ने बताया कि जिला में बीपीएल सूची के (पीले) 11572 , राज्य बीपीएल के 14384, अंत्योदय अन्न योजना (गुलाबी) के 8955 तथा अन्य प्राथमिक वाले ओपीएच (खाकी) 47652 कुल 82563 राशन कार्ड धारक हैं जिनके कुल  361221 सदस्य पात्र हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी मोनिका मालिक ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से नवंबर माह में अब तक 7122 एएवाई (गुलाबी) राशन कार्ड धारकों को 1 लाख 44 हजार 971 किलोग्राम, केंद्रीय बीपीएल सूची के 9168 कार्ड धारकों को 2 लाख 46 हजार 484 किलोग्राम, राज्य बीपीएल सूची के 11639 कार्ड धारकों को 2 लाख 78 हजार 202 किलोग्राम तथा ओपीएच(खाकी) के 33060 कार्ड धारकों को 7 लाख 72 हजार 768 किलोग्राम गेहूं आवंटित किया जा चुका है। इस प्रकार, जिला में अब तक लगभग 60 हजार 989 कार्डधारकों को इस योजना के तहत राशन के रूप में 5 किलो गेंहू मुफ्त आवंटित करने का कार्य किया जा चुका है आगे भी यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।  

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading