Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

स्वच्छ भारत की सार्थकता के लिए जनता का सहयोग जरूरी”-विषय पर वेबीनार का आयोजन

9

स्वच्छ भारत की सार्थकता के लिए जनता का सहयोग जरूरी”-विषय पर वेबीनार का आयोजन

प्रधान संपादक योगेश

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, भारत सरकार, सूचना प्रसारण मंत्रालय, नारनौल द्वारा स्वच्छ भारत अभियान तहत पत्र सूचना ब्यूरो  व रीजनल आउटरीच ब्यूरो , चंडीगढ़  के सहयोग स्वच्छ भारत विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 65 लोगों  ने भाग लिया । श्री कुलदीप सिंह ,ब्रांड एंबेसडर, स्वच्छ भारत मिशन, नगर निगम , गुरुग्राम ने कहा कि स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए आवश्यक है कि सभी लोग सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग रखने का प्रयत्न करें व नगर निगम की गाड़ी में ही कचरा डालने की आदत अपनाएं। कचरा डस्टबिन में ही डालें सड़क पर बसों में या सार्वजनिक स्थलों पर कचरा ना फैलाएं। उन्होंने यह भी बताया कि गुरुग्राम नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में 24 वां रैंक प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पहले नगर निगम गुरुग्राम ने बुलंद आवाज़ वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर प्रदेश का पहला कपड़ा थैला बैंक स्थापित किया था और इसके तहत अभी तक दो लाख पचास हजार कपड़े के थैले नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र के दुकानदारों को पॉलिथीन के विकल्प के तौर पर उपलब्ध करवाये गए हैं और साढ़े बारह लाख पॉलिथीन आधिकारिक तौर पर कम करी गई है इस अवसर पर विशेष वक्ता डॉ दिनेश चहल, एनएसएस कोऑर्डिनेटर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा ने श्रोताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहां कि स्वच्छता जीवन का एक अभिन्न अंग है व स्वच्छता ही एक प्रकार की सेवा है इसलिए हमें अपने कार्य को निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करना चाहिए क्योंकि साफ सफाई से ही स्वास्थ्य का संबंध है जहां जहां स्वच्छता होती है वहां बीमारियां भी कम होती हैं। स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए विचारों की शुद्धि के साथ-साथ संकल्प व सामूहिक प्रयासों की जरूरत के बारे में बताते हुए कहा कि हमें दिल से स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए व इसके लिए अपने अपने स्तर पर घर से ही अपना योगदान कर सहयोग देना चाहिए। कुमारी नंदिनी , पॉलिथीन मुक्त अभियान, जिला प्रशासन रेवाड़ी की ब्रांड एंबेसडर ने कहां कि प्लास्टिक का कचरा कम करने के लिए यह जरूरी है कि हम सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाएं व उसका बहिष्कार करें व प्लास्टिक का कचरा ना फैलाएं। विशेषकर प्लास्टिक की पन्नी में गीला कूड़ा डालने से पशु उसको खा लेते हैं जिसके कारण अनेक दुधारू पशुओं की मौत हो जाती है । यह एक निंदनीय कार्य है इसके लिए सभी लोगों को चाहिए कि वह सूखे व गीले कूडे को अलग अलग रखें व उसे नगरपालिका की गाड़ी में ही डालें। विशेषकर गीले कूड़े को कभी भी पॉलिथीन समेत बाहर ना फेंके ताकि  वह पशुओं के पेट में ना जाए व हम इससे दुधारू पशुओं की मृत्यु होने से रोक सकते हैं । शॉपिंग के लिए जाते समय भी हम कपड़े का थैला अपनाकर पॉलीथिन घर में आने से रोक लगा सकते हैं व अपना सहयोग कर सकते हैं। फील्ड आउटरीच ब्यूरो प्रवक्ता राजेश अरोड़ा ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रेरित किया व कहा कि हम सभी को भारत को स्वच्छ बनाने में अपना अपना सहयोग देना चाहिए। वेबीनार में श्री हर्षित नारंग , सहायक निदेशक, पत्र सूचना ब्यूरो चंडीगढ़ व सुश्री सपना, सहायक निदेशक, रीजनल आउटरीच ब्यूरो , चंडीगढ़ ने भी अपने विचार रखे व स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए सभी लोगों से स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए सतत प्रयास करने की अपील की।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading