Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

प्रदेश के विकास में चौधरी सुरेन्द्र सिंह के योगदान को हमेशा याद रख जाएगा- किरण चौधरी

2

प्रदेश के विकास में चौधरी सुरेन्द्र सिंह के योगदान को हमेशा याद रख जाएगा- किरण चौधरी

-स्व: चौधरी सुरेन्द्र सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दादरी में आयोजित हाफ मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

चरखी दादरी:
हरियाणा प्रदेश के जनप्रिय नेता रहे स्वर्गीय चौधरी सुरेंद्र सिंह की 76वीं जयंती के अवसर पर हाफ मैराथन सद्भावना दौड़ का आयेाजन किया गया। स्थानीय जनता कालेज रोड स्थित बलिदान स्टेडियम से इस हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक किरण चौधरी तथा अध्यक्षता कर रही पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने रवाना किया। यह हाफ मैराथन बलिदान स्टेडियम से आरंभ हुई। पूर्व विधायक किरण चौधरी तथा पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने अपने संबोधन के जरिए कहा कि चौधरी सुरेन्द्र सिंह खेल व खिलाडियों के प्रति हमेशा तत्पर रहते थे। अपने जीवन काल में उन्होंने हमेशा युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढाने के लिए यथासंभव प्रयास किए। वो खुद एक बेहतरीन खिलाडी थे, वो अनेक खेलों में अक्सर सहभागिता करते रहते थे, उनका मानना था कि खेल भी जीवन का अहम पहलू है। एक युवा को शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी निरंतर सहभागिता अवश्य करनी चाहिए, जिसके जरिए वो अगर किसी खेल में काफी आगे जाता है तो एक प्रकार से अपने प्रदेश व देश का नाम उंचा करते हुए राष्ट्र सेवा करता है और देश की उन्नति में योगदान देता है।

उन्होंने कहा कि चौधरी सुरेन्द्र सिंह युवाओं के जीवन में खेलों को अहम हिस्सा बनवाने के लिए अपने मंत्री काल के दौरान उन्होंने काफी अहम योगदान दिया था, अगर वो आज हमारे बीच रहते तो हरियाणा के युवाओं तथा उनकी खेल प्रतिभा को आकाश की उंचाईयों को देने के लिए आज भी उसी असीमित उर्जा से कार्य करते जिसके लिए वो अपने जीवन काल में हमेशा जाने गए थे। हम सबकी सच्ची श्रद्धाजंलि होगी कि उनके सपनों को कभी धीमा न पडने दे तथा युवा हमेशा खेलों के लिए तत्पर रहे।

पूर्व विधायक किरण चौधरी तथा पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने कहा कि आज दिवंगत चौधरी सुरेन्द्र सिंह की आत्मा हम सभी के प्रयासों को देखकर अवश्य ही युवाओं को आशीर्वाद दे रही होगी। सही मायने में आने वाले समय में हम उनके सपनों को साकार करने में कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे।
श्रुति चौधरी ने कहा कि युवा अपने सामाजिक कर्तव्यों के प्रति हमेशा सजग रहे। उनके पिता सुरेन्द्र सिंह का सपना था कि हमारा युवा इतना सशक्त बने की समाज हित में तो तत्पर रहे ही साथ में अगर आसपास कुछ गलत होता है तो उसके खिलाफ खुलकर अपने विचार रखे, बुराई का मुह तोड जवाब दे, आज वक्त का भी यही तकाजा है कि समाज को तोडने वाली विघटनकारी शक्तियों को हम सभी मिलकर मुंह तोड जवाब दे।

इस दौरान हाथ मैराथन में हजारों की संख्या से दादरी सहित आसपास के जिलों तथा पडोसी राज्यों से आए हुए धावकों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया। बलिदान स्टेडियम से होते हुए करीब 14 किलोमीटर की यह हाफ मैराथन समसपुर बाई पास, रावलधी बाई पास, परशुराम चौक, लोहारू चौक, महेंद्रगढ चौक होते हुए गुजरी। इसका समापन पुन बलिदान स्टेडियम में किया गया। आयोजन के मुख्य निवेदक अजीत फौगाट ने बताया कि प्रथम स्थान पर मध्यप्रदेश ग्वालियर से शामिल कुलदीप रहे। द्वितीय स्थान पर रोहतक से आरिफ, तृतीय पायदान पर रेणु कुमार, चतुर्थ नीरज सोनीपत, पांचवे नंबर पर नरेन्द्र प्रताप उतर प्रदेश, छटे स्थान पर नवीन हडौदी, सांतवे पर रवि करनाल, आठवे पर ललित गुरूग्राम, नवे पर विपिन पानीपत व दसवे पर पंजाब से साहिल रहे। प्रथम इनाम 21000, द्वितीय 11000 व तीसरा पुरस्कार 51 दिए गए। इसी कडी में चौथा इनाम 3100, पांचवा 2100 दिये गया। दसवे पायदान तक दौड जीतने वालों 1100 की प्रोत्साहन इनाम राशि दी गई।
इसी तरह से महिला धावकों के लिए आयोजित 3 हजार मीटर दौड में प्रथम सोनीपत से भारती, द्वितीय बौंद से भादो, तृतीय छपार से तन्नू, चतुर्थ अंजू मालपोष, पांचवा प्रियंका झज्जर, छठे नंबर पर प्रगति कोहलावा, सांतवे पर ढाणी फौगाट से प्रीति फौगाट, आंठवे पर कविता रानी हांसी से, नवंे पर बडराई से पिंकी व दसवे पर निधि ढाणी फौगाट से रही। प्रथम विजेता को 51 सौ, द्वितीय को 31 सौ व तृतीय को 21 सौ का पुरस्कार दिया गया। मैराथन के संचालन में कोच सज्जन सिंह, कोच बिेजेन्द्र, सुनिता कासनी, कोच राजेश मलिक, अजय कुमार, अशोक खातीवास, कैलाश रूहिल, सरला आई ओ, शिवेन्द्र फौगाट आदि का विशेष सहयोग रहा।
इस दौरान विधायक सोमवीर सांगवान, पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, कुलताज कादयान बेरी, जिला कार्डिनेटर दिलबाग निमडी, अमर सिंह हालुवासिया, शीशराम मैचू, हरि सिंह सांगवान, राजू मान, विजय खोरडा, जगदीप सांगवान, रणधीर धिकाडा, सुशील धानक, प्रवीन चेयरमैन, राज सिंह बिरही, अजीत भागवी, चंद्रप्रकाश नांगल चौधरी, राजाराम गोलवा नांगल चौधरी, देवेंद्र हुडीना, हिम्मत यादव अटेली, युवा हलकाध्यक्ष अमित फतेहगढ, करतार सांतौर, सरपंच फतेहगढ नरेन्द्र, मेहशु सैनी, सुबे सिंह महराणा, रणबीर फौजी धिकाडा, जगबीर प्रधान, हैप्पी अटेला, परमजीत मढढू, रामौतार खोरडा, रविन्द्र गोपी, राजकुमार जेवली, महेंद्र, सज्जन डांडमा, डां ओमप्रकाश आदमपुर, अमन जाखड, प्रमोद डोहकी, संजय सांगवान, नरेन्द्र बलौदा, सुरेश पूनिया आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading