Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

चिराग वेलफेयर फाउंडेशन ने शुरू किया सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र 

17


चिराग वेलफेयर फाउंडेशन ने शुरू किया सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र 
-निशुल्क सिखाई जाएगी सिलाई, कढ़ाई

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। सोमवार को चिराग वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से सेक्टर-9 के सामुदायिक भवन में गरीब एवं बेसहारा महिलाओं के उत्थान के लिए सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर शहीद चंद्रशेखर आजाद के भतीजे सुजीत आजाद, प्रदेश पर्यावरण संरक्षण भाजपा प्रमुख नवीन गोयल, भारत सरकार के पूर्व वैज्ञानिक ज्ञानेश्वर शारदा, सावित्री शारदा, सेक्टर-9 आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष नरेश कटारिया, संस्था के चेयरमैन अतर सिंह सन्धु ने विधिवत इस सेंटर का उद्घाटन किया। यह आयोजन सावित्री शारदा के जन्मदिवस पर किया गया। चिराग वेलफेयर फाउंडेशन कई वर्षों से गरीब एवं बेसहारा बच्चों का उज्जवल भविष्य के लिए कार्य कर रही है। चिराग वेलफेयर फाउंडेशन लगभग 800 बच्चों को शिक्षित कर समाज के मुख्यधारा में जोड़ चुका है। शहर के रेड लाइट पर भीख मांगने वाले बच्चों के माता-पिता का रोजगार मुख्यधारा में जोड़ चुका है, संस्था ने युवाओं के उत्थान के लिए डिजिटल लाइब्रेरी के द्वारा भी गरीब युवाओं को रोजगार से जोडऩे का महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। संस्था का उद्देश्य गरीब और बेसहारा घरों में काम करने वाली महिलाओं का स्वयं रोजगार हो, इसके लिए सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण कर अपना बुटीक खोलेने में भी सहयोग किया जाएगा। 
इस मौके पर चेयरमैन अतर सिंह संधू, अध्यक्ष डॉ. पुष्पा धनखड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लता चौधरी, महासचिव राजीव शर्मा उपप्रधान पीपी मेहता, राधा-कृष्ण गौशाला की संचालिका साध्वी सविता, प्रख्यात योगाचार्य वैद्य रमेश आचार्य युवा कवि सुनील शर्मा, जिला अध्यक्ष पूनम सहरावत, प्रख्यात कवित्री सुरेखा शर्मा, सुदर्शन वर्मा, धर्मेंद्र सिंह सन्धु मनोज त्रिवेदी, सपना सहरावत, सूबेदार विजेंद्र ठाकरान, पर्यावरण प्रेमी जोगेन्दर कटारिया,  उपाध्यक्ष डॉ. सुनीता कटारिया, पारूल चौधरी, गगन गोयल, प्रवीण अग्रवाल बाली पंडित, सचिन दहिया पंडित वेद प्रकाश आर्य, महेश नागपाल अधिवक्ता टीके भटनागर इत्यादि मौजूद रहे।  

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading