Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

15 से 17 अक्टूबर तक  रीजनल घुड़सवारी चौंपियनशिप

10

15 से 17 अक्टूबर तक  रीजनल घुड़सवारी चौंपियनशिप

रीजनल घुड़सवारी व हॉर्स शो का आयोजन’ आरटीसी भौंडसी में होगा

चौंपियनशिप में उत्तर भारत के राज्यों से एकक सौ घुड़सवार होंगे शामिल

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम।  
 गुरुग्राम में 15 से 17 अक्टूबर के बीच तीन दिवसीय रीजनल घुड़सवारी चौंपियनशिप व हॉर्स शो का आयोजन होने जा रहा है। जिला के भौंडसी स्थित हरियाणा पुलिस  कॉम्प्लेक्स के रैक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) में आयोजित होने जा रही इस चौंपियनशिप में उत्तर भारत के राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब, जम्मु कश्मीर, चंडीगढ़ और दिल्ली से 100 घुड़सवार शामिल होंने की उम्मीद है। हरियाणा एक्वेिस्टेरियन स्पोर्टस एसोसिएशन ( एचईएसए ) के महासचिव कर्नल ( सेवानिवृत ) आरएस आहलुवालिया के अनुसार 15 से 17 अक्टूबर तक होने वाली रीजनल घुड़सवारी चौंपियनशिप में उत्तर भारत के राज्यों से 100 घुड़सवार तथा 70 घोड़े आने की आशा है, जिनमें भारतीय सेना , बीएसएफ , हरियाणा पुलिस , आईटीबीपी, मोती लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल राई सहित विभिन्न स्कूलों तथा सिविलियन घुड़सवार शामिल होंगे । उन्होंने बताया कि इस चौंपियनशिप में हॉर्स शो का भी आयोजन किया जाएगा , जो बहुत ही आकर्षक होगा । ये प्रतियोगिताएं एक्वेस्ट्रीयन फेडरेशन आफ इंडिया ( ईएफआई ) तथा हरियाणा एक्वेस्ट्रीयन स्पोर्टस एसोसिएशन ( हेसा ) के तत्वावधान में आरटीसी भौंडसी में आयोजित होंगी।

कर्नल आहलुवालिया ने बताया कि 03 दिवसीय चौंपियनशिप में टैंट पैगिंग , क्षेत्रीय घुड़सवारी लीग , हॉर्स शो आदि का आयोजन होगा और इसमें दर्शकों के लिए एंट्री निशुल्क है। उन्होंने बताया कि चौंपियनशिप के तहत तीनों दिन प्रातः 08 बजे से 11 बजे तक व दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे घुड़सवारों द्वारा टैंट पेंगिंग का बेहतरीन प्रदर्शन किया जाएगा और इसमें 8 तरह की प्रतियोगिताएं होंगी । टैंट पैगिंग में लांस ( इन्डिविजुवल ) , टैंट पैगिंग लांस ( टीम ) , टैंट पैगिंग – स्वोर्ड ( इन्डिविजुवल ) , टैंट पैगिंग – स्वोर्ड ( टीम ) , पेयर्ड टैंट पैगिंग ( लांस एवं स्वोर्ड ) , इंडियन फाइल ( लांस एवं – स्वोर्ड ) , रिंग्स एंड पेग लांस तथा लैमन्स एंड पेग स्वोर्ड शामिल हैं । इसी प्रकार क्षेत्रीय घुड़सवारी लीग टैंट पैंगिंग में 2 प्रकार की स्पर्धाएं होंगी, जिसमें टैंट पैगिंग लांस इन्डिविजुवल तथा टैंट पैंगिंग स्वोर्ड इन्डिविजुवल शामिल हैं । इस क्षेत्रीय लीग में दो घुड़सवार लांस और स्वोर्ड के साथ दौड़ते हैं , एक 6 सेंटीमीटर पेग तथा दूसरा 4 सेंटीमीटर पेग को उठाते हैं ।

कर्नल आहलुवालिया ने बताया कि हरियाणा एक्वेस्टीयन स्पोर्टस एसोसिएशन ( हेसा ) द्वारा हॉर्स शो और टैंट पैगिंग की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा । इनमें रिंग्स एंड पेग लांस तथा लैमन एंड पेगस स्वोर्ड के इवेंट होंगे । इसी प्रकार , घोड़ों की शो जंपिंग की 16 प्रतियोगिताए होंगी, जिसमें सीनियर्स के लिए नोवाईस  जंपिंग नार्मल तथा ग्रेड थ्री जंपिंग नार्मल की स्पर्धाएं होंगी । इसी श्रेणी में जूनियर्स जंपिंग में दो केटेगरी में बच्चे भाग लेंगे और ड्रेसेज इवेंट में जुनियर्स तथा बच्चों की तीन केटेगरी में मुकाबले होंगे । हेसा हॉर्स शो जंपिंग में प्रीलिमिनरी जंपिंग नार्मल , प्रीलिमिनरी जंपिंग ( फॉल्ट एंड आउट ) , प्रीलिमिनरी जंपिंग ( टॉप स्कोर ) , यंग राइडर जंपिंग नॉर्मल , यंग राइडर जंपिंग ( फॉल्ट एंड आउट ) , यंग राइडर जंपिंग ( टॉप स्कोर ) , जूनियर जंपिंग ( फॉल्ट एंड आउट ) , जूनियर जंपिंग ( टॉप स्कोर ) , चिल्ड्रन जंपिंग ( फॉल्ट एंड आउट ) ग्रुप -1 एवं 2 , चिल्ड्रन जंपिंग ( टॉप स्कोर ) ग्रुप -1 एवं 2 , चिल्ड्रन जंपिंग नॉर्मल ग्रुप 3 , चिल्ड्रन जंपिंग ( फॉल्ट एंड आउट ) ग्रुप -3 की प्रतियोगिताएं होंगी ।
उन्होंने बताया कि इसमें मुख्य रूप से महिलाएं , जुनियर्स तथा बच्चे भाग लेंगे । इसी प्रकार हेसा हॉर्स शो में बच्चों के लिए जिमखाना इवेंट्स भी करवाए जायेंगे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading