Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

17

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आरडब्ल्यूए, एनजीओ, गुरूग्राम के नागरिकों, मार्केट एसोसिएशन, समितियों के लिए वेस्ट-टू-आर्ट, थ्री-आर, कंपोस्टिंग एवं वॉलपेंटिंग आदि की जाएंगी प्रतियोगिताएं
– प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 25 सितम्बर तक मोबाइल नंबर 9821395389, 7999719076 एवं 9821395244 पर करें संपर्क
– प्रतियोगिताओं का परिणाम 28 सितम्बर को सैक्टर-15 पार्ट-1 के सामुदायिक केन्द्र में आयोजित एक कार्यक्रम में किया जाएगा घोषित

प्रधान संपादक योगेश

गुरूग्राम, । आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें भागीदारी के लिए इच्छुक आरडब्ल्यूए, एनजीओ, नागरिक, मार्केट एसोसिएशन, समिति आदि 25 सितम्बर तक मोबाइल नंबर 9821395389, 7999719076 एवं 9821395244 पर संपर्क करें। परिणामों की घोषणा 28 सितम्बर को सैक्टर-15 पार्ट-1 के सामुदायिक केन्द्र में आयोजित एक कार्यक्रम में की जाएगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के प्रवक्ता ने बताया कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आयोजित की जाने वाली ये प्रतियोगिताएं वेस्ट-टू-आर्ट, थ्री-आर अर्थात रिसाइकिल, रियूज एवं रिड्यूज, कंपोस्टिंग एवं वॉलपेंटिंग पर आधारित होंगी। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव हमारी आजादी के 75 वर्ष और इन वर्षों में भारत की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। इसके तहत केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न विषयगत गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इनमें कचरा अलग करो अमृत दिवस, बैस्ट परफॉर्मिंग आरडब्ल्यूए, एसडीए, मोहल्ला एसोसिएशन एवं अन्य रिहायशी एसोसिएशन को सम्मान, सार्वजनिक शौचालय सफाई जनभागीदारी अमृत उत्सव, कचरा प्रबंधन से जुड़े लोगों का सम्मान, वेस्ट-टू-आर्ट प्रदर्शनियां, बर्तन भंडार, सफाई मित्र सम्मान अमृत समारोह आदि गतिविधियां शामिल हैं।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading