Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

0 15

राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

गवर्नमेंट कॉलेज जटौली परिसर में निकल गई स्वच्छता जागरूकता रैली

स्वच्छता, पर्यावरण, जल-संरक्षण, पौधारोपण, प्लास्टिक मुक्त परिसर का संकल्प

योग, नियमित व्यायाम, मानसिक स्वास्थ्य तथा नशामुक्ति पर मार्गदर्शन दिया

फतह सिंह उजाला 

जाटोली। गवर्नमेंट कॉलेज जाटौली, हैली मंडी,  में स्वास्थ्य एवं पर्यावरण जागरूकता पर एक- दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का सफल आयोजन किया गया मेजबान  कॉलेज जाटौली, हैली मंडी में राष्ट्रीय सेवा योजना  इकाई द्वारा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण जागरूकता विषय पर एक-दिवसीय शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रिंसिपल डॉ. नीलम दहिया के सानिध्य में तथा कार्यवाहक प्राचार्य  पवन कुमार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। शिविर का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के इंचार्ज  विजयपाल यादव ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. सुरेन्द्र, अनूप, डॉ. सोहन सिंह, डॉ. जय सिंह, डॉ. रणधीर सिंह, प्रीतम नाथ, चंकित, तथा ए एन ओ कुमार, यशपाल, अमित सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल-संरक्षण, पौधारोपण, प्लास्टिक मुक्त परिसर और हरित वातावरण जैसे विषयों पर जागरूक किया गया। विशेषज्ञों द्वारा संतुलित आहार, योग, नियमित व्यायाम, मानसिक स्वास्थ्य तथा नशामुक्ति पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया तथा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। स्वयंसेवकों ने समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के इंचार्ज श्री विजयपाल यादव, संकाय सदस्यों, एएनओ एवं एन एस एस  स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व और स्वास्थ्य–पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ाते हैं।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading