फर्जी तरीके से प्लॉट का मालिक बन 01 करोड़ 83 लाख 22 हजार में बेचा
फर्जी तरीके से जमीन को बेचने के मामले में संलिप्त 01 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी की पहचान ओमवीर उर्फ फर्जी विनीत कश्यप अलीगढ के रूप में हुई
न्यायालय में पेश करके 04 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड लिया गया
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 13 नवंबर । 30 जनवरी 2025 को एक शिकायत आर्थिक अपराध शाखा-I, गुरुग्राम से जांच करने उपरान्त डाक के माध्यम से पुलिस थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में प्राप्त हुई।उपरोक्त प्राप्त शिकायत के माध्यम से शिकायतकर्ता ने बतलाया कि यह (विनीत कश्यप) व इसके भाई (विनोद कश्यप) ने वर्ष-1989 में गांव खत्रिका सोहना में लगभग 46 करनाल जमीन खरीदी थी। 12 अगस्त को इन्हें पता चला कि इनकी उक्त जमीन को विनीत उर्फ विपिन कश्यप (फर्जी व्यक्ति) व विनोद कश्यप (फर्जी व्यक्ति) द्वारा मालिक बनकर व इनके आधार कार्ड, पेन कार्ड व इनकी जमीन के फर्जी कागजात बनवाकर किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया तथा अभियोग का अनुसंधान आर्थिक अपराध शाखा-I, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा किया गया।
आर्थिक अपराध शाखा -I, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा अभियोग में कार्यवाही करते हुए 12 नवंबर को अलीगढ़, उत्तर-प्रदेश में 01 आरोपी को काबू किया, जिसकी पहचान ओमवीर उर्फ फर्जी विनीत कश्यप (उम्र-44 वर्ष, शिक्षा-08 वी) निवासी गांव चांदौस, जिला अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।आरोपी से प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह अलीगढ़ एक स्कूल की वैन पर ड्राईवर की नौकरी करता है। आरोपी ने जुलाई-2024 में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर फर्जी विनीत कश्यप (शिकायतकर्ता) बनकर व फर्जी आधार कार्ड व फर्जी जमीन कागजात बनाकर उपरोक्त जमीन को किसी अन्य व्यक्तियों को 01 करोड़ 83 लाख 22 हजार 500 रुपए में बेच दिया था, जिनमें से करीब 84 लाख इसके (आरोपी ओमवीर) बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे।
आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके 04 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी से इसके अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए बरामदगी की जाएगी।
