मेवाती ठगो के द्वारा की गई 15 करोड़ से ज्यादा की बैंक ट्रांजेक्शन
गुरुग्राम पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़े 4 मेवाती साइबर ठग
14 फर्जी स्टैंप, कुल 23 लाख 94 हजार रुपए तथा 1 काली स्कॉर्पियो बरामद
दिल्ली में हुए बम धमाकों के बाद की गई थी स्पेशल नाकाबंदी
आरोपियों को बुधवार का अदालत में पेशी के बाद 6 दिन पुलिस रिमांड
फर्जी गेमिंग ऐप के माध्यम से लोगों मोटा मुनाफा कमाने का प्रलोभन
साइबर ठग धोखाधड़ी से जुआ/सट्टा खिलाकर करते लोगों के साथ ठगी
सद्दाम के बैंक खाते में लगभग 16 करोड़ का आदान प्रदान हुआ मिला
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। 10 नवंबर 2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना शहर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि सद्दाम, मोसिम, मोहमद इरशाद व शाहरुख अपने अन्य साथियों के साथ 01 कार में सवार होकर बहुत सारे रुपए के साथ मेवात जा रहे है, जो फर्जी गेमिंग ऐप के माध्यम से भोलेभाले लोगों को गेम खिलाते व उनके पैसे गैर कानूनी कार्य में लगाकर करोड़ों रुपए कमाते है।
जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक हितेश यादव, पुलिस उपायुक्त दक्षिण, गुरुग्राम के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक संदीप, थाना शहर सोहना ने अम्बेडकर चौक सोहना पर नाकाबंदी करके चेकिंग की गई, जहां इन्हें एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार आती दिखाई दी, जिसको पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की गई, जिसमें 04 व्यक्ति कार में हाजिर मिले जिनकी पहचान सद्दाम (उम्र-32 वर्ष, शिक्षा 12वीं, शाहरुख (उम्र-30 वर्ष,शिक्षा पॉलिटेक्निक, मोसीम (उम्र-30 वर्ष, शिक्षा 12वीं) व मोहम्मद इरशाद (उम्र-33 वर्ष, शिक्षा 10वीं) निवासी गांव चंदेनी, जिला नूंह (हरियाणा) के रूप में हुई। उपरोक्त व्यक्तियों व गाड़ी की चेकिंग करने पर कुल 03 लाख 16 हजार रुपए मिलने पर पुलिस टीम एक रपट पुलिस थाना शहर सोहना में दर्ज करवाई व उपरोक्त व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा उनकी सीडीआर व बैंक खातो का टेक्निकल अध्ययन करने पर पाया गया कि व्यक्ति सद्दाम के बैंक खाते में लगभग 16 करोड़ का आदान प्रदान हुआ मिला। उपरोक्त व्यक्ति सद्दाम से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह तथा इसके अन्य साथी शाहरुख, मोशिम, मोहमद इरशाद मिलकर फर्जी गेमिंग ऐप के माध्यम से लोगों को 03 पत्ती गेम/सट्टा खिलाते हैं परन्तु उस ऐप से लोग लालच में पड़कर गेम खेलते है व ये फर्जी गेमिंग ऐप के माध्यम से लोगो से धोखाधडी से ठगी करते है। ये ऐसा पिछले 02 साल से कर रहे है और लगभग 07-08 करोड़ रुपए कमाकर आपस में बांट चुके है, ये सब आपस में रुपए बांटकर घरों में नकद रखते है।
पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने आगामी कार्यवाही करते हुए मंगलवार 11 नवंबर को पुलिस थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में गैंबलिंग एक्ट व सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया तथा आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।पुलिस थाना शहर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोगके कार्यवाही करते हुए आरोपी सद्दाम के घर पर रेड की गई जहां से पुलिस टीम को कुल 20 लाख 78 हजार रुपए व 14 फर्जी स्टैंप पैड बरामद किए।आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि आरोपी सद्दाम द्वारा एक फर्जी ऐप के माध्यम से लोगों को 03 पत्ती गेम/जुआ/सट्टा खिलाता है। फर्जी ऐप के माध्यम से ये सभी धोखाधडी करके रुपए को ऐंठते है और सट्टा से प्राप्त रुपए को आपस में बांट लेते है। उपरोक्त आरोपियों ने बताया कि यह काम ये पिछले 02 साल से कर रहे है व करोड़ों रुपए ठग चुके है। ये सब रुपए कमाकर रुपयों को अपने घरों घर में नकदी फॉर्म ने रखते है। ये सभी फर्जी ऐप के माध्यम से सट्टा खिलाकर एक गिरोह के रूप में कार्य करते है।पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से कुल 23 लाख 94 हजार रुपए, 14 फर्जी स्टैंप व वारदात में प्रयोग 01 कार बरामद किए गए है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को बुधवार को माननीय अदालत में पेश किया जाकर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।
