निगम सेक्टर-29 स्थित डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सेक्टर-29 स्थित डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
– नागरिकों को दिलाई स्वच्छता शपथ, प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का आह्वान
गुरुग्राम, 10 नवंबर 2025। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सोमवार को सेक्टर-29 स्थित डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल में एक विशेष स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त एनएच-8 सर्विस लेन अनाज मंडी क्षेत्र में दुकानदारों और ग्राहकों को कपड़े के थैले उपयोग करने तथा अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक करने और शपथ दिलाने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
इस मौके पर कुलदीप हिन्दुस्तानी ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी विभागों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है कि वह अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह, अस्पताल स्टाफ और हाउसकीपिंग टीम को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक घर और कार्यस्थल पर गीले और सूखे कचरे के लिए दो अलग-अलग कूड़ेदान अवश्य होने चाहिए। उन्होंने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह समाप्त करने का संकल्प लेने की अपील करते हुए कहा स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की नींव है। जब हम स्वयं अपने परिवेश को स्वच्छ रखेंगे, तभी हमारा शहर और देश स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बन सकेगा। सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। सभी ने प्रतिज्ञा ली कि वे अपने घर, कार्यस्थल और आसपास सफाई बनाए रखेंगे, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल की टीम, विशेषकर सेंटर मैनेजर श्रीमती नेहा, लोकेश, नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टरों तथा हाउसकीपिंग सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
