Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सहपाठी पर पिता के लाइसेंसी पिस्टल से गोलियां चला जानलेवा हमला

0 2

सहपाठी पर पिता के लाइसेंसी पिस्टल से गोलियां चला जानलेवा हमला

करीब 02 महीने पहले इसके लड़के की उसके दोस्त के साथ कुछ कहासुनी 

इस प्रकार किए गए जानलेवा हमला करने के मामले में 02 नाबालिग  काबू

01 पिस्टल, 01 मैगजीन, 05 कारतूस व 01 खाली खोल, 01 मैगजीन व 65 जिंदा कारतूस बरामद

अपने ही 17 वर्षीय सहपाठी पर दो नाबालिग द्वारा की गई फायरिंग

गुरुग्राम पुलिस की अपील , अपने लाइसेंसी हथियार को बच्चों की पहुंच से रखे दूर

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम 09 नवंबर ।  08/09 नवंबर 2025 की देर रात को पुलिस थाना सदर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना कंट्रोल रूम से थाना के क्षेत्राधिकार सेक्टर 48 में एक लड़के को गोली लगने के मामले में में प्राप्त हुई। उपरोक्त सूचना पाकर पुलिस थाना सदर, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पीड़ित को घायल परिवार द्वारा मेदांता हॉस्पिटल ले जाना पाया गया।  पुलिस टीम द्वारा पुलिस की सीन-ऑफ-क्राईम, एफएसएल , फिंगरप्रिंट की टीमों तथा थाना प्रबन्धक को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो घटनास्थल से 01 पिस्टल, 01 मैगजीन, 05 जिंदा कारतूस व 01 खाली खोल कारतूस तथा कमरे के अंदर रखे बॉक्स से 01 मैगजीन व 65 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक घायल लड़के की माता ने पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि इसका घायल लड़का 11वीं क्लास में पढ़ता है। 8 नवंबर 2025 को इसके बेटे के स्कूल के दोस्त का फोन आया कि इससे मिलना है । तो इसने इसके लड़के को मना कर दिया कि नहीं जाना, तो इसके दोस्त ने कहा कि मैं आ रहा हूं तुम्हे लेने, फिर इसने इसके बेटे से कहा कि तुम ही चले जाओ तो इसका बेटा खेड़की दौला टोल तक गया, जहां इसके बेटे का दोस्त मिला। करीब 02 महीने पहले इसके लड़के की इसके दोस्त के साथ कुछ कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते इसके बेटे के दोस्त ने इसके लड़के को अपने घर पर ले गया और अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इसके बेटे को जान से मारने की नीयत से गोली मारी है। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सदर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

किराए के मकान सैक्टर-48,में  वारदात अंजाम दी

पुलिस थाना सदर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में संलिप्त 02 नाबालिगों को घटना के कुछ घंटों बाद ही 9 नवंबर को गुरुग्राम से काबू किया गया।नाबालिक आरोपियों से प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये तीनों दोस्त (पीड़ित व 02 नाबालिक आरोपी) एक ही स्कूल में 11वीं  कक्षा के छात्र है। 02 महीने पहले आरोपी (गोली मारने वाला) का पीड़ित से झगड़ा हो गया था, जिसकी रंजिश रखते हुए  8 नवंबर 2025 की रात को समय करीब 09 बजे आरोपी (गोली चलाने वाला) ने पहले पीड़ित को बुलाया और फिर रास्ते में इन्होंने खाना पीना किया, फिर ये अपने एक अन्य दोस्त को लेने गए तथा उसके बाद ये तीनों आरोपी (गोली मारने वाला) के किराए के मकान सैक्टर-48, गुरुग्राम पर गए, जहां पर आरोपी ने अपने पिता के लाईसेंसी पिस्टल से गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी का पिता प्रोपर्टी डीलर 

नाबालिक आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी का पिता प्रोपर्टी डीलर का काम करता है और इसके पिता की लाईसेंसी पिस्टल है घर मे रखी हुई थी, जिसका प्रयोग करके आरोपी ने उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया। अभियोग में पीड़ित उपचाराधीन है, जिसकी हालात नाजुक बनी हुई है। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading