Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों पर आवेदन आमंत्रित

30

फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों पर आवेदन आमंत्रित, 7 सिंतबर अंतिम तिथि।

प्रधान संपादक योगेश

गुरूग्राम । कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा प्रताप सिंह सभ्रवाल ने बताया कि जिला गुरूग्राम में किसानों के लिए फसल अवशेष प्रबंधन 2021-22 स्कीम के अंतर्गत अनुदान देने के लिए विभिन्न कृषि यंत्रों पर आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इच्छुक किसान इस योजना का लाभ लेने के विभागीय पोर्टल- www.agriharyanacrm.com  पर 7 सितंबर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।श्री सभ्रवाल ने बताया कि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों जैसे-स्ट्रा बेलर(हे रैक के साथ), सुपर स्ट्रा एसएमएस हैप्पी सीडर पैडी स्ट्रा चोपर/मल्चर, रोटरी स्लैशर, रिर्वसेबल एमबी प्लो,सुपर सीडर जीरो टिल ड्रिल ,रिपर कम बाईन्डर पर आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। पंजीकृत किसान समूहों, किसान उत्पादन संगठनो को कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापित करने के लिए 80 प्रतिशत व व्यक्तिगत श्रेणी में अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान का ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘ पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। सहायक कृषि अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन के लिए किसान के नाम जिला में पंजीकृत टैªक्टर की वैध आरसी, बैंक खाता तथा आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, एक किसान विभिन्न प्रकार के अधिकतम 3 कृषि यंत्र ही ले सकता है और जिन किसानो ने पिछले 2 वर्षों में इन कृषि यंत्रों पर अनुदान लिया है वे इस स्कीम में उस कृषि यंत्र पर आवेदन करने का पात्र नहीं होंगे। ऑनलाईन आवेदन करने के लिए किसान को 2500 रूपए एवं 5000 रूपए टोकन राशि अलग-अलग कृषि यंत्र की कीमत के अनुसार ऑनलाईन ही जमा करवानी होगी जोकि चयन प्रक्रिया के पश्चात किसान के खाते में वापिस जमा करवा दी जाएगी।उन्होंने बताया कि जिला में कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापित करने के लिए सामान्य श्रेणी के 5 व अनुसूचित जाति के 5 तथा व्यक्तिगत कृषि यंत्र श्रेणी में सामान्य श्रेणी के 16 व अनुसूचित जाति के 6 लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि यदि इस योजना के तहत लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो लाभार्थियों को चयन ऑनलाईन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। इस स्कीम के तहत अनुदान देने के लिए सारी प्रक्रिया का संचालन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा जिसके चेयरमैन उपायुक्त है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और सहायक कृषि अभियंता गुरूग्राम कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading