Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मोदी जी का सीधा हमला गृहणी के बटुए पर – डा सुशील गुप्ता सांसद

17

मोदी जी का सीधा हमला गृहणी के बटुए पर – डा सुशील गुप्ता सांसद

  • पेट्रोल- डीजल – घरेलू गैस के दाम बढ़े – मंहगाई की आग लोगों के घरों में पहुंची – डॉ सारिका वर्मा
  • मोदी जी को अडानी, अंबानी से मतलब, गरीब और मध्यम वर्ग पिस गए – मलीहा अल्वी

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम । मोदी जी के राज में किसी का विकास हो या ना हो, मगर मंहगाई का विकास तो जरूर देखने को मिल रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दाम का बढना। यह कहना है डा सुशील गुप्ता का सांसद,आम आदमी पार्टी।

डा गुप्ता ने कहा कि मोदी जी कहते है कि उनका एजेंडा विकास का एजेंडा है। हां हमें भी विकास देखने को मिल रहा है, लेकिन यह विकास आम आदमी को मारने पर तुला है। देश में गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की जीने की आस टूट रही है। पहले तो कोरोना काल में परिवार पर परेशानी टूटी। दूसरा मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दामों को बढा दिया। पेट्रोल ₹100 पार और घरेलू गैस सिलेंडर ₹25 बढ़ा दिया गयाl मालूम होता है देश चलाने का सारा पैसा गृहणी के बटुए से ही निकाला जाएगा l गरीब लोगों ने तो लकड़ी से चूल्हा जलाना शुरु कर दिया है मध्यमवर्ग अब क्या करे l महंगाई के तहत घर चलना मुश्किल हो गया है।

डॉ सारिका वर्मा आम आदमी पार्टी दक्षिण हरियाणा प्रवक्ता ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के रेट तो पहले से ही नाक में दम किए ही हैं अब बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं। यानी 1 जुलाई से इंडेन के सिलेंडर भरवाने के लिए आपको 25 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। बता दें मई व जून में घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की थी। आज अभी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का दाम 834 रुपये है।

डा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में इस साल जनवरी में एलपीजी सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में एलपीजी सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मोदी के राज में बीते सप्ताह एलपीजी पर 25 रूपये बढा दिए गए। दिल्ली में अब यह सिलेंडर 834 रूपये का मिल रहा है। देश के विभिन्न राज्यों में इसकी कीमतें कितनी बढ गई होगी।

मलीहा अल्वी आम आदमी पार्टी बादशाहपुर ने कहा पेट्रोल-डीजल के दाम का बढने से टृांसपोर्ट का खर्चा बढेगा और मंहगाई एक बार फिर लोगों के घरों तक पहुंच जायेगी। महिला सेल की मंजू सांखला सुशीला कटारिया मीनू सिंह ने रोष प्रकट किया “ऐसे में आम आदमी अपना घर कैसे चलायेंगे” हम मोदी सरकार से अनुरोध करते है कि वह विकास तो करें, लेकिन विकास के नाम पर लोगों के घरों को उजाडने का काम ना करें।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading